दिवाली के लिए खूबसूरत शुभकामना संदेश, यहां से भेजे अपनों को…

Happy Diwali wishes, Shayari, Quotes: देशभर में दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 कल यानी गुरुवार को मनाया जाने वाला है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष रुप से पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर में रंगोली बनाई जाती है और वंदनवार भी लगाया जाता है. घर को खूबसूरत दिखाने के लिए लोग हरसंभव प्रयास करते हैं. ऐसे में इस खास त्योहार पर अपनों को बधाई संदेश भी भेजने चाहिए.

दिवाली के इस त्योहार पर हम आपके लिए ऐसे खूबसूरत संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर न सिर्फ आप अच्छा महसूस करेंगे. बल्कि इसे पढ़ने वाले आपके अपने और सगे-संबंधी भी बेहद खुश होंगे.

also read: Baby Names: आपके बेटे के लिए ये हैं बेहद ही खूबसूरत,…

also read: Tips for Diya: मिट्टी के दीयों के साथ करें ये उपाय…

  1. दीपावली का पावन त्यौहार आपके घर में सुख-शांति लाए
    आपकी झोली खुशियों से भर जाए,
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
  2. दीयों की रोशनी से सारा अंधकार दूर हो जाए,
    मैं प्रार्थना करता हूँ कि जो भी सुख आप चाहते हैं,
    वह सुख आपको मिले
    हैप्पी दिवाली! 2024
  3. दीये जलें और सारा संसार जगमगाए
    राम जी सीता जी के साथ आए हैं
    हर शहर ऐसे सजा है मानो अयोध्या हो
    आओ, हर दरवाजे, हर गली, हर मोड़ पर दीये जलाएं
    हैप्पी दिवाली!
  4. दिवाली दीयों का त्यौहार है, हम सब मिलकर दीये जलाएँगे.
    आंगन को रंगोली से सजाएंगे, सबके दिल खुश होंगे।
    हम भी बम-पटाखे फोड़ेंगे, खूब मिठाइयाँ खाएँगे.
    दिवाली मिलन का त्यौहार है, हम हर घर में जाकर मिलेंगे.
  5. देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
    आपके घर में हमेशा उंमग और आनंद की रौनक हो,
    इस पावन मौके पर आप सब को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…
  6. दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
    उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
    बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
    दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली.
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
  7. पूजा से भरी थाली है
    चारों ओर खुशहाली है
    आओ मिलके मनाएं ये दिन
    आज दिवाली है
    आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं
    हैप्पी दिवाली 2024

also read: Border/Vine Rangoli Design: दिवाली पर आंगन में बनाएं सुंदर बेल रंगोली,…

also read: Baby Names: आपके बेटे के लिए ये हैं बेहद ही खूबसूरत,…

Trending Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *