दर्शनियाटीकर में टेंट सिटी का पंडाल गिरा, कोई हताहत नहीं
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ श्रावणी मेला के दौरान झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा दर्शनियाटीकर में कांवरियों के विश्राम के लिए बनाये गये 500 शय्या वाले टेंट सिटी का पिछला हिस्सा मूसलधार बारिश में गिर गया. घटना गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे की है, जब तेज हवा और भारी बारिश के कारण पंडाल का पिछला भाग धराशायी हो गया. सौभाग्य से, उस समय वह हिस्सा खाली था और किसी कांवरिया के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पंडाल के अगले भाग में लगभग 10-15 श्रद्धालु मौजूद थे, जो सुरक्षित निकल गये. टेंट सिटी कर्मियों ने बताया कि लगातार बारिश से मिट्टी गीली हो गयी थी. लोहे के पाइप जमीन में धंसने लगे, जिससे पंडाल बैठ गया. घटना के बाद क्षतिग्रस्त पंडाल और पास स्थित मयूराक्षी कला मंच को बंद कर दिया गया है. एसडीओ कौशल कुमार ने सुरक्षा कारणों से तत्काल उपयोग पर रोक लगाने का निर्देश दिया. ज्ञात हो, इससे पहले भी रिंग रोड स्थित कांवरिया शेड गिर चुका है, जिसमें कई श्रद्धालु चोटिल हुए थे. संबंधित संवेदक पर कार्रवाई की बात वरीय अधिकारी ने कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दर्शनियाटीकर में टेंट सिटी का पंडाल गिरा, कोई हताहत नहीं appeared first on Prabhat Khabar.