दरभंगा. डीएम ने कोयला स्थान पंचायत का किया निरीक्षण
दरभंगा. डीएम ने कोयला स्थान पंचायत का किया निरीक्षण
दरभंगा, सचिव, बिहार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा केवटी प्रखंड के कोयला स्थान पंचायत का भ्रमण कर वहां के विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की दुकानें, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित नल-जल एवं नली-गली योजना, विभिन्न सड़कें, तालाब, पोखर इत्यादि का निरीक्षण किया गया।
माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि विद्यालय में बिजली नहीं है तथा पंखे के अभाव में विद्यार्थियों को गर्मी में राहत नहीं मिल रही है।
उन्होंने इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,केवटी को फटकार लगाते हुए अविलंब बिजली का कनेक्शन लगवाने के साथ-साथ प्रत्येक वर्ग कक्ष में पंखे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय का रसोईघर क्षतिग्रस्त पाया गया इसके लिए भी बीईओ से जवाब-तलब किया गया। जिलाधिकारी ने उन्हें चेतावनी देते हुए 15 दिनों के अंदर इसे दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया।
साथ ही कहा कि 15 दिनों के बाद जब वे पुनः इस विद्यालय को देखने आएंगे उस दौरान सभी वर्ग कक्ष में पंखा लगा रहना चाहिए तथा किचन दुरुस्त स्थिति में रहना चाहिए, नहीं कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण में कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिनके संबंध में प्राचार्य द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण में गए हैं।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here