दरभंगा एयरपोर्ट एरिया से हटाये गये ओवरहेड तार और पोल, इस माह से मिल सकती है नाइट लैंडिंग की सुविधा

Darbhanga Airport: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर कैट-2 सिस्टम लगाने में बाधक बने बिजली के तार और खंभे को हटा लिया गया है. पिछले दिनों नाइट लैंडिंग के लिए वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने इंडियन एयरफोर्स की दरभंगा आयी सर्वे टीम ने दो वर्षों से इस काम के नहीं होने पर नाराजगी जतायी थी. सर्वे टीम ने एयरपोर्ट की बॉउंड्री का काम अब तक पूरा नहीं होने और रनवे के सामने से बिजली के तार को अब तक नहीं हटाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. सर्वे टीम के लौटने के साथ ही जिला प्रशासन और बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट परिसर से बिजली के खंभों को हटा लिया है.

रातों में हो पायेगी विमानों की आवाजाही

दरभंगा एयरपोर्ट के 24 एकड वाले नये भूखंड पर CAT -2 INSTRUMENT LANDING SYSTEM इंस्टॉल करने में बाधक बने ओवरहेड तार और खंभों को हटाये जाने के बाद अब चारदीवारी निर्माण का कार्य पूरा होने का इंतजार किया जा रहा है. बाउंड्री वाल पूरा होते ही एप्रोच लाइट लगाने का काम पूरा किया जायेगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर एजीएलएस लगाने का काम पूरा हो चुका है, आईएलएस लगाने का काम भी अंतिम चरण में है. एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया ने यह काम टाटा को सौंपा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दरभंगा एयरपोर्ट से रात के अंधेरे में विमानों की आवाजाही जल्द ही संभव हो पायेगी. एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो यह काम अगले एक माह में पूरा कर लिया जायेगा और जून या अगस्त तक दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा मिल जायेगी.

हर मौसम में यहां उतर पायेंगे विमान

इस संबंध में राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा, “भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) को भूमि हस्तांतरित होने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी, जो अब पूरा हो चुका है. हवाई अड्डे पर श्रेणी I (CAT I) ILS (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) की स्थापना के बाद, रात में भी विमानों की आवाजाही संभव हो सकेगी.” उन्होंने कहा, ” सर्दियों के समय में उड़ानों के संचालन के लिए उत्तर बिहार में कम दृश्यता एक बड़ी समस्या है. दरभंगा एयरपोर्ट पर CAT I ILS की स्थापना से इसका समाधान हो जाएगा. इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लग जाने के बाद अब विमानों के संचालन में कोई समस्या नहीं होगी. सर्दियों के मौसम में, कोहरे की स्थिति में और यहां तक ​​कि कम दृश्यता में भी यहां विमान सुरक्षित उतर पायेंगे. इसके अलावा, दरभंगा हवाई अड्डे के रनवे का विस्तार किया जाएगा, ताकि बड़े विमान वहां उतर सकें, ”

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *