त्योहार से पहले ट्रेनों में टिकट फुल, फ्लाइट का किराया आसमान पर, देखिए लिस्ट

Flight Ticket Price: घर से बाहर महानगरों में रहने वाले लोगों के बीच पर्व-त्योहार में घर लौटने की ऐसी होड़ मची है कि दो-दो महीने पहले ही ट्रेन की सभी टिकटें बुक हो गयी है. दो महीने पहले टिकट बुक करने के बाद भी टिकट लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट में दिख रही है. इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपावली और छठ के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ रहने वाली है. एक ओर जहां ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहे हैं, तो वहीं अब फ्लाइट के टिकट के भी भाव बढ़ गये हैं.

अभी से लग रहा है दोगुना किराया

दीपावली में फ्लाइट के जरिये विभिन्न राज्यों से रांची आनेवालों को 60 दिन पूर्व टिकट बुक करने के लिए दोगुना पैसे का भुगतान करने पद रहा है. ऐसी परिस्थितियों में इसकी पूरी संभावना है कि जैसे-जैसे दीपावली नजदीक आयेगी टिकट मिलना और मुश्किल हो जायेगा. अगर टिकट मिलेंगे भी, तो टिकट की कीमत चार से पांच गुना होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

18 अक्तूबर से आसमान छुएगा फ्लाइट का किराया

जानकारी के अनुसार, अभी दिल्ली-रांची का किराया औसतन 5045 रुपये हैं. जबकि 18 अक्तूबर को 10048 रुपये, 19 अक्तूबर को 8368 रुपये, 20 अक्तूबर को 6426 रुपये किराया दर्शाया जा रहा है. वहीं, मुंबई-रांची का किराया जो औसतन 5830 रुपये रहता है, वह 18 अक्तूबर को 12713 रुपये, 19 अक्तूबर को 11829 रुपये, 20 अक्तूबर को 9091 रुपये है. चेन्नई-रांची का किराया 18 अक्तूबर को 10696 रुपये, 19 अक्तूबर को 10118 रुपये है.

इसे भी पढ़ें

Monsoon Session: सदन में उठी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग

Good News: रांची में भी चलेगी मेट्रो रेल! प्रक्रिया तेज, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

Jharkhand Monsoon Session: सदन में पेश हुआ 4 हजार 296 करोड़ का अनुपूरक बजट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *