तो इंटरनेट पर इनसे होती है आपकी बहस, सोशल मीडिया से भरोसा उठाने के लिए काफी है ये वीडियो
नई दिल्ली. आजकल की दुनिया में इंटरनेट पर फेमस होना अधिकांश लोगों की कइयों इच्छाओं में से एक है. फेमस होने का पैमाना भी सेट है. आपके पोस्ट पर कितने लाइक्स और कमेंट्स हैं ये बताने के लिए काफी है कि आप कितने पॉपुलर हैं. हालांकि, हर कोई इतनी जल्दी ये लाइक्स और कमेंट्स नहीं बटोर पाता. कई लोग कई सालों तक कॉन्टेंट बनाकर भी ऐसा नहीं कर पाते. लेकिन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर कुछ लोगों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है. इस तोड़ का नाम है लाइक फार्मिंग.
लाइफ फार्मिंग के जरिए लोगों को पैसों के बदले लाइक्स और कमेंट्स दिए जाते हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे केवल 3 युवक 3-4 कंप्यूटर के सहारे 150 से ज्यादा फोन्स को कंट्रोल कर रहे हैं. उन फोन की स्क्रीन पर लगातार पोस्ट भी बदल रहे हैं जिन पर लाइक या कमेंट किया जा रहा है. इसलिए किसी के लिए भी यह कहना मुश्किल है इंटरनेट पर जिस पोस्ट पर आप किसी के साथ बहस कर रहे हैं वह सही में कोई व्यक्ति है या एक सॉफ्टवेयर.
ये भी पढ़ें- अच्छे अच्छों की बैंड बजाने आ गया है Redmi का ‘किंग’ फोन, कीमत एकदम मामूली, डिजाइन खूबसूरत
पैसों के बदले प्रसिद्धी
ये लोग पैसों के बदले लोगों को लाइक और कमेंट्स बेचते हैं. इसलिए कई बार बेहद साधारण सी दिखने वाली पोस्ट पर भी आपको हजारों या लाखों लाइक्स देखने को मिल जाते हैं.