तृणमूल महिला कांग्रेस की ‘दीदी बांग्लार घरे-घरे’ रैली
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से महानगर में ””दीदी बांग्लार घरे-घरे”” (बंगाल के हर घर में दीदी) रैली निकाली गयी, जबकि राज्य के अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये.
कोलकाता. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से महानगर में ””””””””दीदी बांग्लार घरे-घरे”””””””” (बंगाल के हर घर में दीदी) रैली निकाली गयी, जबकि राज्य के अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये. उच्च माध्यमिक की परीक्षा होने के कारण रैली में माइक का प्रयोग नहीं करते हुए तृणमूल महिला कांग्रेस की रैली महानगर के रवींद्र सदन से शुरू हुई, जो अलग-अलग मार्गों से गुजरती हुई डोरिना क्रॉसिंग के पास समाप्त हुई. रैली में तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य के अलावा माला राय व अन्य महिला नेता भी शामिल हुईं. मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तीकरण का काम जारी है. राज्य में कई विकास योजनाएं चल रही हैं, जिनकी सराहना अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी हो चुकी है. यही वजह कि इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गयी रैली की थीम ‘दीदी बांग्लार घरे-घरे”” रखी गयी है. तृणमूल महिला कांग्रेस राज्य में महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा किये कार्यों का प्रचार जारी रखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है