तीन दिन बाद सर्राफा बाजार में लौटी रौनक, सोना-चांदी हुए मजबूत

Gold Price: अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मजबूत संकेत की वजह से भारत के सर्राफा बाजारों (Indian Bullion Market) में तीन दिन बाद रौनक लौटी है. इसके साथ ही, बहुमूल्य धातुओं में प्रमुख सोना-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में थोड़ी मजबूती आई. दिल्ली के सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में शुक्रवार को सोना 50 रुपये मजबूत होकर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. गुरुवार को सोने की कीमत (Gold Price) 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसके अलावा, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना का भाव 50-50 रुपये बढ़कर 70,700 रुपये और 70,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. चांदी का भाव (Silver Price) भी 400 रुपये की तेजी के साथ 84,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. गुरुवार को चांदी (Silever) 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद टूट गया था सोना

दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 1,000 रुपये की भारी गिरावट के साथ 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही, जबकि चांदी 3,500 रुपये की गिरावट के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. सरकार ने मंगलवार को सोना और चांदी सहित कई उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा की. सरकार की इस घोषणा के बाद दिल्ली में सोने की कीमत 3,350 रुपये गिरकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,500 रुपये कम होकर 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

वायदा बाजार में सोना की कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 328 रुपये की तेजी के साथ 67,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 328 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 6,050 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,416.70 डॉलर प्रति औंस हो गया.

ये भी पढ़ें: Paytm Share: सरकार से एफडीआई मंजूरी मिलने पर 10% उछला पेटीएम का शेयर, अपर सर्किट पर पहुंचा

चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 321 रुपये की गिरावट के साथ 81,010 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 321 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,010 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 29,281 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.13 प्रतिशत की हानि के साथ 28.99 डॉलर प्रति औंस रह गई.

ये भी पढ़ें: Mehndi Price: हरियाली तीज पर मेहंदी रचाने से पहले जान लीजिए असली दाम, ठग नहीं सकेगा दुकानदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *