तीन केंद्रों पर संगीत की प्रायोगिक परीक्षा आठ से
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की संगीत की प्रायोगिक परीक्षा आठ जनवरी से शुरू होगी. इसको लेकर तीन केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया कि अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयाें के प्राचार्याें काे कहा है कि संबंधित केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को ससमय उपस्थित होने को कहा है. मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले के सभी काॅलेजाें के विद्यार्थी नीतीश्वर काॅलेज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के सभी काॅलेजाें के विद्यार्थी पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय माेतिहारी, सीतामढ़ी व शिवहर के सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राएं उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री महाविद्यालय डुमरा, सीतामढ़ी में प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे.
नौ से परीक्षा, सात तक विलंब शुल्क के साथ भरें फॉर्म
स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नौ जनवरी से शुरू होगी. इसको लेकर सात जनवरी तक पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है, लेकिन कॉलेजों की ओर से बताया गया कि कुछ छात्र फॉर्म भरने से छूट गये हैं. ऐसे में उनके लिए विलंब शुल्क के साथ मौका दिया गया है. इनका एडमिट कार्ड आठ जनवरी को कॉलेजों को भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है