ताबड़तोड़ शुरुआत, स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के दिन 14% उछला कंपनी के शेयर का भाव; निवेशक गदगद
ताबड़तोड़ शुरुआत, स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के दिन 14% उछला कंपनी के शेयर का भाव; निवेशक गदगद
आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical IPO) के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने स्टॉक मार्केट में शानदार डेब्यू किया है। सोमवार सुबह आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज के आईपीओ की लिस्टिंग 10.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 449 रुपये पर हुई है। यानी जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे, उसे लिस्टिंग के वक्त ही 42 रुपये प्रति शेयर फायदा हुआ होगा। सुबह 10.14 मिनट पर आर्चियन केमिकल के शेयर 13.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 463.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
क्या था प्री-ओपनिंग में हाल?
प्री -ओपनिंग सेशन में कंपनी ने खराब शुरुआत की थी। लेकिन बाद में कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। लिस्टिंग से पहले प्री-ओपनिंग सेशन में कंपनी के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड करने लगे थे।
Archean Chemical Industries के आईपीओ का प्राइस बैंड 386 रुपये से 407 रुपये था। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 नवंबर 2022 से 11 नवंबर 2022 तक खुला था। इस पब्लिक इश्यू को 32.23 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, रिटेल सेक्शन में 9.96 गुना सब्सक्राइबर मिले थे।
इस साल के शुरुआत में जहां चुनिंदा कंपनियों के आईपीओ आए थे। तो वहीं, साल के आखिरी महीनों में एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। निवेशकों की तरफ से इन आईपीओ को शानदार रिस्पॉस मिल रहा है। रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से इस साल प्राइमरी मार्केट में पिछले साल की तुलना में गिरावट है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
source – livehindustan