डॉल्बी साउंड वाला फोन मिल रहा है आज सस्ते दाम पर, मिलेगा LED फ्लैश HD+ डिस्प्ले

हाइलाइट्स

Moto G04 फोन में 537 nits ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट है.
पावर के लिए फोन में 5000mAh की है और ये 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

मोटोरोला ने हाल ही में नया स्मार्टफोन मोटो g04 को लॉन्च किया है, और आज इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ऑफर के बाद ग्राहक इस फोन क 6,249 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस फोन पर 750 रुपये की छूट पा सकते हैं. सेल में ग्राहक इस फोन पर बड़ी छूट पा सकते हैं. ये फोन प्रीमियम डिज़ाइन और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ आता है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…

Moto g04 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ग्राहकों को इस फोन में 537 nits ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है. फोन स्क्रीन का रेजोलूशन 1612 x 720 पिक्सल का है. इसपर पांडा ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है.

ये भी पढ़ें- फोन में किस काम आता है ये छोटा छेद? सालों से चला रहे हैं मोबाइल फिर भी नहीं दिया होगा कभी ध्यान

मोटो के इस फोन में Mali G57 MP1 GPU मिलता है. इसमें 4GB/8GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB UFS 2.2 के साथ 1.6GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है. इस फोन में 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में टॉप वेरिएंट में ग्राहकों को टोटल 16GB तक रैम मिलेगी.

मिलेगा दमदार कैमरा
Moto G04 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड My UX पर काम करता है, और इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर पर f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

ये भी पढ़ें- बहुत काम का होता है आपका पुराना फोन, सब समझते हैं बेकार, लेकिन इन 6 चीज़ों में हो सकता है इस्तेमाल…

पावर के लिए फोन में 5000mAh की है और ये 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक, Dolby Atmos और FM रेडियो का सपोर्ट दिया गया है.

Tags: Mobile Phone, Motorola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *