डॉलर की हेकड़ी निकाल रहा रुपया, बढ़त के साथ हुआ बंद
Dollar vs Rupees: रुपया लगातार पांचवें दिन मजबूत बना हुआ है और वैश्विक दबावों के बावजूद डॉलर के मुकाबले मजबूती बनाए हुए है. शेयर बाजार और विदेशी निवेश के रुझान रुपये की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
Dollar vs Rupees: भारतीय मुद्रा रुपया इन दिनों अमेरिकी मुद्रा डॉलर की जमकर हेकड़ी निकाल रहा है. भारतीय रुपया लगातार मजबूती दिखा रहा है और गुरुवार को 1 पैसे की बढ़त के साथ 86.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार में मजबूती और विदेशी प्रवाह के चलते रुपये ने मजबूती बरकरार रखी.
विदेशी निवेश और बॉन्ड मार्केट का मिला सपोर्ट
- विदेशी बॉन्ड बाजार में निवेश से रुपये को समर्थन मिल रहा है.
- फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पावेल के बयान से डॉलर इंडेक्स को मजबूती मिली, जिससे रुपये पर असर पड़ा.
- एफआईआई की बिकवाली जारी, लेकिन रुपये ने लचीलापन बनाए रखा।
रुपया पांचवें दिन मजबूत
पिछले 5 कारोबारी सत्रों में भारतीय मुद्रा 87 पैसे मजबूत हुई है. गुरुवार को 86.20 रुपये का उच्चतम स्तर और 86.41 रुपये का न्यूनतम स्तर को छुआ.
डॉलर इंडेक्स और क्रूड ऑयल का असर
- अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 0.46% बढ़कर 103.90 पर पहुंचा.
- अंतरराष्ट्रीय ब्रेंट क्रूड 0.10% बढ़कर 70.85 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
शेयर बाजार में जोरदार तेजी
- बीएसई सेंसेक्स 899.01 अंकों की बढ़त के साथ 76,348.06 पर बंद.
- निफ्टी 283.05 अंकों की तेजी के साथ 23,190.65 के स्तर पर पहुंचा.
इसे भी पढ़ें: छोटी बचत से मोटी कमाई! मात्र 250 रुपये में मालामाल कर देगा ये छोटी एसआईपी
एफआईआई की बिकवाली, लेकिन रुपये ने दिखाई मजबूती
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,096.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, लेकिन रुपये पर खास असर नहीं पड़ा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि मुद्रास्फीति स्थिर बनी रहती है, तो अमेरिकी केंद्रीय बैंक दरें ऊंची रखने के लिए तैयार है. सतर्क रुख से पता चलता है कि दरों में कटौती की संभावना तो है, लेकिन यह आंकड़ों पर निर्भर रहेगा.
इसे भी पढ़ें: डायरेक्ट टैक्स वसूलने में आयकर विभाग की फुल रही हैं सांसें, पार्लियामेंटरी कमेटी के सामने रोया दुखड़ा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.