ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
हाजीपुर. सदर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दिग्घी लाल पोखर गांव स्थित जेल के पीछे रेलवे ट्रैक के पास से एक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस शव की पहचान करने की काफी कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. इस मामले में सदर थाना की पुलिस मृतक के परिजनों का पता लगाने में जुटी है.जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी लालपोखर गांव स्थित रेलवे ट्रैक के बगल में लोगों ने एक युवक का शव देखा. शव मिलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआई संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव की पहचान करने की काफी कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि लालपोखर गांव में रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया गया है. प्रारंभिक जांच में किसी ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत होने का मामला सामने आ रहा है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है. पहचान कराने की काेशिश की जा रही है. स्थानीय थानों में किसी युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट आदि मंगाए जा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत appeared first on Prabhat Khabar.