ट्रम्प के आगमन से पहले सेंसेक्स 398.21 अंक चढ़ा, निफ्टी ने 105.15 अंक की बढ़त हासिल की
Stock Market : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार सकारात्मक रुझान के साथ खुला. सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 398.21 अंक बढ़कर 77,017.54 अंक पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 105.15 अंक की बढ़त के साथ 23,308.35 अंक पर पहुंचा. इसके साथ ही, शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 86.47 पर आ गया.
कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर: 19% तक की संभावित तेजी
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर के बारे में 19 प्रतिशत की तेजी का अनुमान व्यक्त किया है. ब्रोकरेज ने बैंक के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के परिणामों के बाद इसके शेयरों की रेटिंग को अपग्रेड कर “बाय” कर दिया है. यह कदम उस समय उठाया गया है जब पिछले साढ़े चार वर्षों से स्टॉक की रेटिंग “न्यूट्रल” थी.
ब्रोकरेज ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो कि शुक्रवार, 17 जनवरी को बीएसई पर बंद भाव 1,758.65 रुपये से 19 प्रतिशत अधिक है.
बाजार की शुरुआत में गेनर्स और लूजर्स स्टॉक्स
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई, जिसमें कुछ प्रमुख गेनर्स और लूजर्स स्टॉक्स थे. निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयर प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे.
Also Read: गधी के दूध से करें करोड़ों की कमाई, जानें कैसे 5,000 रुपये लीटर बिकता है यह दूध
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.