ट्रक की ठोकर से मोपेड सवार ग्रामीण चिकित्सक की मौत

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर-छपरा एनएच-722 के मनिकपुर चौक पर गुरुवार की दोपहर एक ट्रक की ठोकर से मोपेड सवार ग्रामीण चिकित्सक महेश्वर यादव (62) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने सीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीण चिकित्सक पारू थाना क्षेत्र के निमपट्टी लालू छपरा गांव के निवासी थे़ घटना के बाद ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक पारू थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक चालक नशे में धुत था. स्थानीय लोगों ने बताया कि महेश्वर यादव गुरुवार की दोपहर मनिकपुर चौक स्थित क्लीनिक से निजी कार्य से अपने मोपेड से पारू की तरफ निकले थे. तभी ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें सीएचसी सरैया लायी, जहां मृत घोषित कर दिया गया. मामले में प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष सुश्री गरिमा ने बताया कि शव को एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. वहीं घटनास्थल से ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में ट्रक चालक के नशापान करने की पुष्टि हुई है. मृतक के परिजनों से आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *