ट्रंप के टैरिफ से जोरदार तरीके से टूटा शेयर बाजार, 2020 में हुई थी बड़ी गिरावट

Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए रेसिपोकल टैरिफ के लागू होने से पहले दुनियाभर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. इसके असर से भारतीय शेयर बाजार में भी चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है. साप्ताहिक कारोबार के पहले दिन सोमवार 7 अप्रैल 2025 को बंबई स्टॉक एक्सेचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 2.95% या 2226.79 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 73,137.90 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 3.24% या 742.85 अंक टूटकर 22,161.60 अंक पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में ही आई भारी गिरावट

सोमवार की सुबह बाजार का कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 5.22% या 3,939.68 अंक के भारी गिरावट के साथ 71,425.01 अंक पर आ गया. इसके साथ ही, एनएसई निफ्टी 5.06% या 1,160.8 अंक फिसलकर 21,743.65 अंक पर पहुंच गया था.

4 जून 2024 को भी बाजार में मचा था हाहाकार

मनी कंट्रोल हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले, शेयर बाजार में 4 जून 2025 को तब बड़ी गिरावट आई थी, जब देश में आम चुनाव का रिजल्ट जारी किया गया था. इस दिन शेयर बाजार करीब 5% तक गिर गया था. हालांकि, इसके बाद बाजार ने जल्द ही रिकवरी कर लिया था.

23 मार्च 2020 को भी क्रैश कर गया था शेयर बाजार

वैश्विक महामारी कोरोना की शुरुआत में लॉकडाउन लगने से दो दिन पहले और जनता कर्फ्यू के एक दिन बाद 23 मार्च, 2020 को सेंसेक्स 3,953 अंकों तक गिर गया था. इस दिन सेंसेक्स करीब 13.2% तक गिरकर 25,881 पर आ गया था. उस समय किसी को कोरोना बीमारी के असर का अंदाज नहीं था. हालांकि, इसके कुछ महीनों के अंदर ही बाजार ने रिकवरी की और फिर शानदार प्रदर्शन दिखाना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें: प्रॉपर्टी खरीदने से पहले जान लें रजिस्ट्री और म्यूटेशन के नियम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

21 जनवरी 2008 को भी बाजार धराशायी

लेहमैन ब्रदर्स का 15 सितंबर 2008 को दिवालिया घोषित होने से पहले वैश्विक वित्तीय संकट की वजह से 21 जनवरी 2008 को भी बाजार में बड़ी गिरावट आई थी. लेहमैन ब्रदर्स का दिवालिया घोषित होते ही पूरी दुनिया महामंदी की चपेट में आ गया था. इस तारीख को सेंसेक्स 7.4% या 1,408 अंक टूट गया था. उस समय अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका से निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी थी.

इसे भी पढ़ें: काश, आज शाहजहां जिंदा होते! कभी ‘ताज’ को तो कभी उसकी कमाई को निहारते

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *