ट्रंप की दोस्ती और सख्ती! भारत के साथ व्यापार वार्ता में बड़ा दांव, पीएम मोदी को बताया ‘महान’

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ चल रही व्यापार वार्ता को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद बुद्धिमान और अपना करीबी दोस्त बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में जल्द ही सकारात्मक नतीजे देखने को मिल सकते हैं. यह बयान ट्रंप ने व्हाइट हाउस में 29 मार्च 2025 को दिया, जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव और सीमा शुल्क को लेकर चर्चा गरम है.

डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान उसी दिन आया, जब भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर बातचीत की. इस बैठक में दोनों पक्षों ने व्यापारिक रिश्तों को संतुलित करने और बाधाओं को कम करने पर जोर दिया. ट्रंप ने कहा, “मोदी हाल ही में अमेरिका आए थे. हम लंबे समय से अच्छे दोस्त हैं. भारत के साथ हमारी बातचीत शानदार रही है और मुझे यकीन है कि यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी.”

ट्रंप ने दोहराया अपना आरोप

हालांकि, ट्रंप ने भारत पर ऊंचे सीमा शुल्क लगाने का पुराना आरोप दोहराया. उन्होंने कहा, “भारत उन देशों में से है जो सबसे ज्यादा शुल्क वसूलते हैं. यह सख्त और चालाकी भरा है, लेकिन वे बुद्धिमान भी हैं.” ट्रंप ने यह भी जिक्र किया कि अमेरिका 2 अप्रैल 2025 से भारत समेत कई देशों पर जवाबी सीमा शुल्क लागू करने जा रहा है. इसके बावजूद, उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “भारत के पास एक महान प्रधानमंत्री है.”

इसे भी पढ़ें: Dream11: ड्रीम इलेवन से कर रहे हैं मोटी कमाई तो भर दीजिए टैक्स, वरना चले जाएंगे जेल

फरवरी से बीटीए पर बातचीत शुरू

फरवरी 2025 में मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान दोनों नेताओं ने एक पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत शुरू करने का ऐलान किया था. इस दौरे में रक्षा, प्रौद्योगिकी और व्यापार सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया गया था. इस बीच, अमेरिकी सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच भारत में हैं और प्रस्तावित बीटीए की रूपरेखा पर भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बैंकों का मुनाफा दांव पर, उदय कोटक ने खोली निगेटिव स्प्रेड की पोल

भारत-अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर चर्चा

भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि मिस्री और लैंडौ की मुलाकात में व्यापार, रक्षा, प्रौद्योगिकी, और आवागमन से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “दोनों पक्ष निष्पक्ष और संतुलित व्यापारिक रिश्तों के लिए बाधाओं को हटाने और रक्षा-प्रौद्योगिकी सहयोग को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं.” यह घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव चरम पर है. ट्रंप का यह बयान दोस्ती और सख्ती का मिश्रण दिखाता है, जो भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को लेकर उत्सुकता बढ़ाता है. क्या यह वार्ता दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी, या जवाबी शुल्क से तनाव और बढ़ेगा? यह देखना दिलचस्प होगा.

इसे भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये बड़े नियम! आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *