टी20 फॉर्मेट में होगी चैंपियंस ट्रॉफी! पाकिस्तान के अड़ंगे पर आईसीसी जल्द ले सकता है फैसला

Champions Trophy 2025: चैपियंस ट्रॉफी को लेकर गतिरोध अब भी बना हुआ है. इस टूर्नामेंट के आयोजन में अब केवल 75 दिन बचे हैं, जबकि इसके आयोजन की तारीखों पर आसीसी की ओर से अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है. भारत सुरक्षा कारणों से अपनी टीम पाकिस्तान न भेजने पर अड़ा हुआ है. टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाए जाने के बीसीसीआई के सुझाव पर पाकिस्तान ने मना कर दिया था. आईसीसी को 12 नवंबर तक ही इसके शेड्यूल को जारी करना था. लेकिन वह नहीं हुआ. 7 दिसंबर को आईसीसी ने इसे लेकर एक वर्चुअल मीटिंग भी आयोजित करवाई, लेकिन वहां भी मामले में कुछ आगे नहीं बढ़ा. आयोजन को लेकर हो रही देरी पर अब एक नई सूचना आ रही है. 

टी20 है ज्यादा आसान

पाकिस्तान में होने वाली 2025 की चैपियंस ट्रॉफी 50 ओवरों वाले एकदिवसीय मुकाबले की होनी है. लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार अब यह टी20 फार्मेट में बदली जा सकती है. रिपोर्ट में इस बात को रेखांकित किया गया कि ओडीआई प्रारूप अब अपनी प्रासंगिकता खो रहे हैं और टी20 मुकाबले वनडे की तुलना में यह लंबा खिंचता है. जबकि टी20 आसान और तेज है. लगातार हो रही देरी के कारण आईसीसी के ऊपर भी प्रायोजकों का दबाव बढ़ता जा रहा है. 90 दिन का समय काफी पहले समाप्त हो गया है. उन्हें भी खेलों को मार्केट करने में देरी की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

क्रिकबज की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 15 मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 10 खेल पाकिस्तान में और संभावित रूप से पांच अन्य देश या तो दुबई या श्रीलंका में होंगे. हाइब्रिड मॉडल लागू होने पर पाकिस्तान ने भी भविष्य में किसी भी आईसीसी आयोजन के भारत में होने पर अगले तीन साल तक बायकॉट की चेतावनी दी है. मुख्य समस्या यहीं पर है. हालांकि बीसीसीआई ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया है. 

दो विश्वकप का हीरो और ‘इंग्लैंड से दोगुना लगान’ वसूलने वाला खिलाड़ी, आज है जन्मदिन

The post टी20 फॉर्मेट में होगी चैंपियंस ट्रॉफी! पाकिस्तान के अड़ंगे पर आईसीसी जल्द ले सकता है फैसला appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *