टीवी का ये हैंडसम हंक लेगा नागिन 7 में एंट्री, कहा-मैं वैम्पायर बनने के लिए तैयार हूं…
Naagin 7: एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन के बीच काफी लोकप्रिय है. शो का 7वां सीजन कब आएगा, इसके इंतजार में फैंस कब से बैठे हुए हैं. कुछ समय से एकता दर्शकों को अपकमिंग सीजन को लेकर अपडेट्स दे रही. हाल ही में सुनने में आया कि नागिन 7 के लिए एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया गया है. काफी समय से फैंस जानना चाहते थे कि इस सीजन कौन नागिन बनेगी. अब बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस का नाम प्रियंका चाहर चौधरी का नाम फाइनल माना जा रहा है. इस बीच शो के मेल लीड के तौर पर अविनाश मिश्रा का नाम सामने आ रहा. उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नागिन 7 में काम करेंगे अविनाश मिश्रा?
अविनाश मिश्रा ने जूम संग एक इंटरव्यू में नागिन 7 में काम करने पर कहा, “मैं इसपर कमेंट नहीं कर सकता. नागिन 7 का ट्रेलर और प्रोमा अभी तक नहीं आया है. इसलिए मैं इसपर कुछ नहीं कह सकता. देखते है क्या होता है, आपको फिर बता चल जाएगा. अगर मुझे चांस मिलता है, तो मैं जरूर सुपरनैचुरल जॉनर एक्सप्लोर करना चाहूंगा. मैं वैम्पायर बनने के लिए तैयार हूं.”
अविनाश मिश्रा इस शो में आएंगे नजर
अविनाश मिश्रा शो ‘प्यार से बंधे रिश्ते’ में नजर आएंगे, जो यूट्यूब पर 7 अगस्त, 2025 से शुरू होगा. बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित इस शो में अविनाश, रेयांश के किरदार में दिखेंगे. वह श्रद्धा सुर्वे और और दीपाली शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो रिश्तों और प्यार पर फोकस करेगा.
पिछले सीजन कौन बनी थी नागिन
एकता कपूर के शो नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश नजर आई थी और उन्होंने सिम्बा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया और महक चहल के साथ स्क्रीन शेयर किया था. नागिन 6, 12 फरवरी, 2022 को शुरू हुआ था और 9 जुलाई, 2023 तक चला था.
यह भी पढ़ें– OTT Releases This Week: घर बैठे मिलेगा मस्ती का मजा, ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही ये धमाकेदार फिल्में और शो