टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, फिट हो गए बुमराह और जडेजा! इस सीरीज में कर सकते हैं वापसी

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, फिट हो गए बुमराह और जडेजा! इस सीरीज में कर सकते हैं वापसी

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, फिट हो गए बुमराह और जडेजा! इस सीरीज में कर सकते हैं वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल का शेड्यूल पूरा हो चुका है। उतार-चढ़ाव से भरा साल 2022 भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल कई स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण टीम से बाहर रहे जिसकी वजह से एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम सबसे ऊपर है। इन खिलाड़ियों का ये साल लगभग इंजरी के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गया। भारतीय टीम को अब अगले साल यानी जनवरी 2023 में मैच खेलना है। भारत, श्रीलंका के खिलाफ सीमीत ओवर के मैचों के साथ साल की शुरुआत करने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज तीन जनवरी और तीन मैचों की वनडे सीरीज 10 जनवरी से खेली जाएगी।

कौन होगा टीम का कप्तान

इस सीरीज के लिए बर्खास्त हो चुकी चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को टीम की घोषणा करनी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार को भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जाएगा। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनका इस सीरीज में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं इस टी20 स्क्वॉड में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चयन समिति युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मौका दे सकती हैं। वहीं कई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी होनी लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में हार्दिक पंड्या कप्तान के रूप में एक नई और युवा टीम के साथ नजर आ सकते हैं।

कब होगी बुमराह और जडेजा की वापसी

इसी साल घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के बाद से जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर चल रहे हैं। बुमराह बैक इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं। वहीं रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह एशिया कप के दौरान हुए घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं। हालांकि वह इस इंजरी से रिकवर कर चुके हैं। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों के बाद वनडे सीरीज भी खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज के दौरान ये दोनों स्टार खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं। साल 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इससे पहले ये खिलाड़ी पर्याप्त अभ्यास के लिए जितनी जल्दी टीम में वापसी कर ले यह उनके लिए ही बेहतर होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी वापसी कर सकते हैं।

source – indiatv

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *