टाटा ग्रुप की इस म्यूचुअल कंपनी ने दिया शानदार रिटर्न, ₹10000 के SIP को बना दिया 8.39 लाख रुपये

टाटा ग्रुप की इस म्यूचुअल कंपनी ने दिया शानदार रिटर्न, ₹10000 के SIP को बना दिया 8.39 लाख रुपये

टाटा ग्रुप की इस म्यूचुअल कंपनी ने दिया शानदार रिटर्न, ₹10000 के SIP को बना दिया 8.39 लाख रुपये

Mutual Fund: टाटा स्मॉल कैप फंड (Tata Small Cap fund) की ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न (Mutual fund return) दिया है। यह स्कीम खासतौर पर स्मॉल-कैप इक्विटी में निवेश करती है। स्कीम का निवेश मुख्य रूप से स्मॉल-कैप फर्मों के इक्विटी-संबंधित इक्विपमेंट में निवेश के जरिए  लंबी  अवधि  में पूंजी को बढ़ाना है। वैल्यू रिसर्च और मॉर्निंगस्टार दोनों ने फंड को 3-स्टार रेटिंग दी है।

12 नवंबर  2018  हुआ था लाॅन्च 
फंड को 12 नवंबर, 2018 को पेश किया गया था और अब तक  इसने अपने पहले चार साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी अब बढ़कर 8.39 लाख रुपये हो गया है। बता दें कि इस म्यूचुअल फंड कंपनी ने अपने स्थापना के बाद से 30.65% का सालाना रिटर्न दिया है।

Tata Small Cap Fund का प्रदर्शन
निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई इंडेक्स के 4.50% रिटर्न की तुलना में पिछले साल फंड ने  16.18% रिटर्न दिया है। ऐसे में ₹10,000 का मासिक एसआईपी यानी ₹1.20 लाख का निवेश बढ़कर ₹1.30 लाख हो गया होता। पिछले तीन सालों में निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई इंडेक्स के प्रदर्शन की तुलना में इस फंड ने 34.89% की वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया  है। ₹10,000 का  मासिक एसआईपी यानी कुल ₹3.60 लाख का निवेश बढ़कर ₹5.90 लाख हो जाता। स्थापना के बाद से फंड ने 25.50% के निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई इंडेक्स के प्रदर्शन की तुलना में 30.65% का वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया है। ऐसे में ₹10,000 का मासिक एसआईपी यानी कुल ₹4.70 लाख का निवेश बढ़कर ₹8.39 लाख हो जाता।

टाटा स्मॉल कैप फंड के बारे में
टाटा स्मॉल कैप फंड  के फंड मैनेजर चंद्रप्रकाश पडियार हैं। जबकि फंड के सहायक फंड मैनेजर सतीश चंद्र मिश्रा हैं। फंड को निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है और 31 अक्टूबर 2022 तक फंड का एयूएम 2664.24 करोड़ रुपये है। 31 अक्टूबर तक डायरेक्ट ऑप्शन के लिए फंड का एनएवी ₹24.7869 और रेगुलर ऑप्शन के लिए ₹22.9871 था।

source – livehindustan

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *