टाटा ग्रुप की इस कंपनी को हुआ 90% का तगड़ा नुकसान, शेयर बेच निकल रहे निवेशक, ₹100 के नीचे गया भाव
टाटा ग्रुप की इस कंपनी को हुआ 90% का तगड़ा नुकसान, शेयर बेच निकल रहे निवेशक, 100 के नीचे गया भाव
Tata Group Stock: टाटा स्टील के शेयरों (Tata steel share) में मंगलवार के कारोबार दिन में 3 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 98 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में कुछ रिकवर हुआ और शेयर कारोबार के अंत में बीएसई पर 101.20 रुपये पर बंद हुआ। शेयरों में यह गिरावट तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली। दरअसल, सितंबर तिमाही में टाटा स्टील का समेकित लाभ 90 फीसदी गिरकर 1,297 करोड़ रुपये रह गया। टाटा समूह की फर्म ने पिछले साल की समान तिमाही में 12,547.70 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।
कंपनी की आय भी घटी
सितंबर तिमाही में टाटा स्टील की कुल आय 60,206.78 करोड़ रुपए रही। यह एक साल पहले की समान अवधि में यह 60,657.98 करोड़ रुपए थी। इस तिमाही कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 57,684.09 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में यह 47,239.63 करोड़ रुपए था।
टाटा स्टील का शेयर
बीएसई पर आज शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील के शेयर 3.34 प्रतिशत गिरकर 98.15 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। इसके साथ ही शेयर में साल दर साल अब तक 13 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले छह महीने में यह शेयर लगभग 26% तक टूट गया।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here