टाइम टेबल में बदलाव के साथ खुलें बिहार के सरकारी स्कूल…
Bihar School Timing: 10 जून से बिहार के सरकारी स्कूल गर्मियों की छुट्टी से बंद थे वे फिर से खुल रहे हैं. हालांकि, स्कूल की टाईमिंग में बदलाव कर दी गई है. शिक्षा विभाग द्वारा 10 जून से 30 जून तक स्कूलों का टाइम टेबल बदल दिया गया है.
नए टाईम टेबल के अनुसार सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 से 10:50 बजे तक किया जाएगा. कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चे मध्याह्न भोजन छुट्टी के समय करेंगे. सुबह 11:30 बजे से 12:10 तक 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा संचालित की जाएंगी.
शिक्षकों को स्कूल शुरू होने के दस मिनट पहले आना अनिवार्य है. आपको बता दें कि पहले शिक्षा विभाग को स्कूल टाईमिंग को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा किए गए विरोध का सामना करना पड़ा था. भीषण गर्मी के बावजूद भी स्कूल खुले रहने की वजह से सैकड़ों बच्चे बीमार पड़ गए थे. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप किए फिर शिक्षा विभाग द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया और स्कूलों को बंद किया गया था.
यह है नई टाइमिंग
बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से नई टाईमिंग जारी की गई है. इस टाईमिंग के मुताबिक, शिक्षकों को सुबह 6:20 बजे तक स्कूल पहुंच जाना होगा. 6:30 से 6:45 बजे तक प्रार्थना होगी. 6:45 बजे से 7:20 बजे तक पहली कक्षा संचालित होगी, 7:20 से 7:55 तक दूसरी, 7:55 से 8:30 तक तीसरी, 08:30 से 09:05 तक चौथी, 9:05 से 09:40 तक पांचवीं, 9:40 से 10:15 बजे तक छठी और सुबह 10:15 से 10:50 तक सातवीं कक्षा की पढ़ाई होगी.
इसके बाद 10:50 बजे से 11:30 बजे तक वर्ग 3-8 तक के विद्यार्थियों के लिए मिशन दक्ष के अंतर्गत कक्षा संचालित की जाएगी. सुबह 11:30 बजे से 12:10 तक 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा चलेगी और इसी दौरान कक्षा एक से आठवीं के बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन परोसा जाएगा.
गर्मी में रखें विशेष ध्यान
इन दिनों बिहार के दक्षिणी हिस्सों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. इस गर्मी से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में खाली पेट स्कूल जाने से बचें. बैग में पानी की बोतल जरुर रखें और समय समय पर पानी पीते रहें. संभव हो तो ग्लूकोज़ का उपयोग करें. छुट्टी के बाद घर जाते समय सिर को ढंक कर स्कूल से निकलें.