झारखंड की दुष्कर्म पीड़िता की गुजरात में इलाज के दौरान मौत, आज पलामू पहुंचेगा शव
पलामू: झारखंड की दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बच्ची की गुजरात में इलाज के दौरान मौत हो गयी है. उसका शव बुधवार को पांकी पहुंचेगा. मौके पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर व पूर्व मंत्री बैजनाथ राम भी नाबालिग मृत बच्ची के घर पहुंचेंगे. इसके अलावा पलामू के आला अधिकारी भी वहां मौजूद रहेंगे. ज्ञात हो कि कुछ समय पहले ही गुजरात के भरूच में पलामू की बच्ची के साथ उनके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया था. जिसके बाद हेमंत सोरेन के निर्देश पर तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी.