जोमैटो ने बदल लिया नाम, अब ‘इटर्नल’ के नाम से होगी बुकिंग, जानें क्यों
Zomato New Name: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और किराना सेवाएं देने वाली कंपनी जोमैटो ने अब अपना नाम बदलकर ‘इटर्नल’ रखने का ऐलान किया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने इस बदलाव को मंजूरी दे दी है. अब इसे शेयरधारकों, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय और अन्य वैधानिक प्राधिकरणों से मंजूरी मिलनी बाकी है. हालांकि, जोमैटो का फूड डिलीवरी व्यवसाय और ऐप का नाम ‘जोमैटो’ ही रहेगा. लेकिन कंपनी का कॉरपोरेट नाम ‘जोमैटो डॉट कॉम’ से बदलकर ‘इटर्नल डॉट कॉम’ हो जाएगा.
इटर्नल का नया कॉरपोरेट नाम और उद्देश्य
जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, “ब्लिंकिट का अधिग्रहण करने के बाद हम यह समझ पाए कि ब्रांड और कंपनी के नाम में अंतर होनी चाहिए. इटर्नल के नाम से हम भविष्य में जोमैटो के अलावा अन्य प्रमुख व्यवसायों को भी शामिल करेंगे, जिनमें ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर शामिल हैं.”
जोमैटो और इटर्नल के बीच अंतर
- नाम में बदलाव: जोमैटो लिमिटेड का नाम अब इटर्नल लिमिटेड होगा.
- ब्रांड पहचान: जोमैटो का नाम और ऐप वही रहेगा, पर कॉरपोरेट पहचान ‘इटर्नल’ के रूप में होगी.
- प्रमुख व्यवसाय: इटर्नल के तहत जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर जैसे प्रमुख व्यवसायों का संचालन होगा.
जोमैटो ने नाम क्यों बदला?
जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि यह फैसला कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति के तहत लिया गया है. उन्होंने बताया कि ब्लिंकिट के अधिग्रहण के बाद कंपनी के बिजनेस मॉडल में बड़ा बदलाव आया है और अब वह केवल फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रह गई है. कंपनी के नए कॉरपोरेट नाम इटर्नल लिमिटेड के तहत अब चार प्रमुख व्यवसाय संचालित होंगे.
- जोमैटो (Zomato): फूड डिलीवरी और रेस्तरां सेवाएं
- ब्लिंकिट (Blinkit): किराना और जरूरत की वस्तुओं की त्वरित डिलीवरी
- डिस्ट्रिक्ट (Distrikt): किचन इन्फ्रास्ट्रक्चर और रेस्तरां सेवाएं
- हाइपरप्योर (Hyperpure): रेस्तरां के लिए उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों की आपूर्ति
कंपनी पर इसका क्या असर होगा?
इस बदलाव के पीछे कंपनी की मंशा एक विस्तृत बिजनेस मॉडल अपनाने की है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शामिल है. जोमैटो अब एक मल्टी-ब्रांड संगठन बन गया है, जो केवल रेस्तरां सेवाओं तक सीमित नहीं रहेगा.
इसे भी पढ़ें: SSY Scheme: मंथली 3000 रुपये जमा करें और बेटी के लिए 10 लाख रुपये पाएं!
ग्राहकों के लिए क्या बदलेगा?
- फूड डिलीवरी के लिए अभी भी ‘जोमैटो’ ऐप और ब्रांड वही रहेगा.
- ब्लिंकिट का विस्तार जारी रहेगा, जिससे किराना और अन्य जरूरी वस्तुएं जल्द से जल्द ग्राहकों तक पहुंचाई जा सकें.
- जोमैटो प्रो और अन्य सेवाएं पूर्ववत बनी रहेंगी.
इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के नाराज होने का खतरा! गोल्ड गिफ्ट करना पड़ेगा महंगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.