जेपी गंगापथ का हो रहा विस्तार, 7 पुलों से होगी कनेक्टिविटी, इन शहरों का सफर हो जाएगा बेहद आसान…
JP Ganga Path News: जेपी गंगा पथ का विस्तार किया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इसका ऐलान किया था. अब कई शहरों का सफर अब आसान हो जाएगा.
JP Ganga Path: जेपी गंगापथ का विस्तार किया जा रहा है. दीघा से कोइलवर के वीर कुंवर सिंह सेतु तक और दीदारगंज से मोकामा तक इसका विस्तार किया जाना है. सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इसका ऐलान किया था जिसे प्रशासनिक स्वीकृति भी फरवरी महीने में मिल गयी थी. अब इसे बनाने में जुटे कंसल्टेंट के द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट इसी महीने सौंपी जाएगी. जिसके बाद डीपीआर और टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. जेपी गंगा पथ का सात पुलों से कनेक्टिविटी होगा जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार में आना-जाना आसान होगा.
एलिवेटेड रोड और बांध पर सड़क बनेगी
दीघा से शेरपुर होते हुए कोईलवर तक लगभग 36 किलोमीटर में एलिवेटेड रोड के साथ बांध पर सड़क बनेगी. इसके तहत दीघा से शेरपुर के बीच एलिवेटेड रोड का निर्मण होगा. इसकी लंबाई लगभग 12.5 किलोमीटर है. शेरपुर से कोईलवर पुल के बीच लगभग 23 किलोमीटर मे साढ़े चार किलोमीटर एलिवेटेड रोड व 18.5 किलोमीटर बांध पर सड़क होगा.
ALSO READ: जेपी गंगापथ का कोईलवर और मोकामा तक विस्तार की प्रक्रिया शुरू, डीपीआर और टेंडर की आयी जानकारी
आरा पहुंचने में होगी सहूलियत
सूत्रों ने बताया कोईलवर तक नयी सड़क बनने से कोईलवर में सोन नदी पर बने छह लेन पुल से होकर लोग आरा पहुंच जायेंगे. वीर कुंवर सिंह सेतु से जोड़ने को लेकर शेरपुर से आगे सोन नदी पर नये पुल का निर्मण किया जायेगा.पटना के पूरब मे दीदारगंज से मोकामा तक सड़क निर्मण होगा.
पटना व आसपास मे जाम से मिलेगी मुक्ति
कोईलवर से मोकामा तक जेपी गंगापथ का सोन व गंगा नदी पर बने सात पुलों से कनेक्टविटी रहेगी. इससे पटना और आसपास के क्षेत्रों में यातायात बेहतर होगी. साथ ही साथ जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी. इससे उत्तर बिहार व दक्षिण बिहार के बीच लोगों का आवागमन आसान होने के साथ समय की भी बचत होगी. बेगूसराय, छपरा, पटना, आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर समेत कई शहरों का सफर आसान हो जाएगा.
7 पुलों से होगी कनेक्टिविटी
- कोईलवर पुल
- शेरपुर दिघवारा पुल (निर्मणाधीन)
- जेपी सेतु
- महात्मा गांधी सेतु
- कच्ची दरगाह बिदुपुर पुल (निर्मणाधीन)
- बख्तियारपुर ताजपुर सेतु (निर्मणाधीन)
- राजेंद्र सेतु