जीव विज्ञान : वनस्पति विज्ञान और उसकी शाखाएँ (Botany & Its Branches)

जीव विज्ञान : वनस्पति विज्ञान और उसकी शाखाएँ (Botany & Its Branches)

वनस्पति विज्ञान और उसकी शाखाएँ (Botany & Its Branches)

1. ‘जीव-विज्ञान’ (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(a) अरस्तू ने
(b) पुरकिंग्जे ने
(c) चॉद पॉल ने
(d) लैमार्क तथा टेविरेनस ने
2. ‘जीवन विज्ञान के जनक’ (Father of Biology) के नाम से जाने जाते हैं –
(a) अरस्तू
(b) डार्विन
(c) लैमार्क
(d) पुरकिन्जे
3. जन्तु – विज्ञान (Zoology) के जनक कहलाते हैं –
(a) डार्विन
(b) लैमार्क
(c) अरस्तू
(d) थियोफ्रेस्टस
4. वनस्पति – विज्ञान (Botany) के जनक हैं –
(a) अरस्तू
(b) डार्विन
(c) हिप्पोक्रेटस
(d) गैलेन
5. ‘चिकित्सा शास्त्र का जनक’ किसे कहा जाता है ?
(a) अरस्तू
(b) थियोफ्रेस्टस
(c) हिप्पोक्रेटस
(d) गैलेन
6. ‘बॉटनी’ (Biology) शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?
(a) फ्रेंच
(b) लेटिन
(c) पुर्तगाली
(d) ग्रीक
7. ‘Historia Plantarum’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) अरस्तू
(b) थियोफ्रेस्टस
(c) हिप्पोक्रेटस
(d) डार्विन
8.  ‘Historia animalium’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) अरस्तू 
(b) डार्विन
(c) लैमार्क
(d) थियोफ्रेस्ट्स
9. चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है ?
(a) अरग्न
(b) थियोफ्रेस्टस की
(c) डार्विन की
(d) हिप्पोक्रेटस की
10. वह विज्ञान जिसका सम्बन्ध जीवधारियों के अध्ययन से होता है, कहलाती हैं –
(a) भौतिक विज्ञान
(b) गणित
(c) रसायन विज्ञान
(d) जीव विज्ञान
11. फाइकोलॉजी (Phycology) में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(a) शैवाल (Algae) का
(b) कवक (Fungi ) का
(c) पारिस्थितिकी (Ecology)
(d) विषाणु (Virus) का
12. पर्यावरण का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
(a) कार्यिकी
(b) आनुवंशिकी
(c) पारिस्थितिकी
(d) वर्गिकी
13. फूलों के संबर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं ?
(a) फीनोलॉजी
(b) फ्लोरीकल्चर
(c) एग्रोनॉमी
(d) बॉटनी
14. डेण्ड्रोलॉजी (Dendrology) का सम्बन्ध है –
(a) पुष्पों के अध्ययन से
(b) वृक्षों के अध्ययन से
(c) झाड़ियों के अध्ययन से
(d) पौधों के अध्ययन से
15. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है –
(a) एन्थोलॉजी 
(b) एग्रेस्टोलॉजी
(c) फिनोलॉजी
(d) पॉलिनोलॉजी
16. जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है –
(a) अस्थियों का
(b) जीवाश्मों का
(c) प्राइमेट्स का
(d) पक्षियों का
17. वनस्पति संबर्द्धन से सम्बन्धित विज्ञान की शाखा को कहते हैं –
(a) फ्लोरीकल्चर
(b) एग्रीकल्चर
(c) ओलेरीकल्चर
(d) हॉर्टीकल्चर
18. जीवों एवं वातावरण की अन्तर अभिक्रिया से सम्बन्धित जीव विज्ञान की शाखा कहलाती है –
(a) पादप भूगोल
(b) पारिस्थितिकी 
(c) कार्यिकी
(d) आनुवंशिकी
19. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसमें शैवालों का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है –
(a) सूक्ष्मजैविकी
(b) माइकोलॉजी
(c) फाइकोलॉजी
(d) वर्गिकी
20. सिल्वीकल्चर वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें वर्णन होता है-
(a) शैवालों के संबर्द्धन का
(b) वन के विकास का
(c) सिलिसिफाइड पादपों का
(d) कवकों के संबर्द्धन का
21. स्पर्मोलॉजी (Spermology) में अध्ययन होता है –
(a) बीजों का 
(b) पत्तियों का
(c) फलों का
(d) परागकणों का
 22. एग्रोस्टोलॉजी (Agrostology) में अध्ययन होता है –
(a) तेल बीजों का
(b) फसलों का
(c) फलों का 
(d) परागकणों का
23. पीडोलॉजी (Pedology) में अध्ययन किया जाता हैं –
(a) पादप लोगों का
(b) भूमि का
(c) प्रदूषण का
(d) चट्टानों का
24. आनवशिकता एवं विभिन्नता के बारे में जानकारी देनेवाली वनस्पति विज्ञान की शाखा को कहते हैं— 
(a) भू-वनस्पति विज्ञान
(b) सेरीकल्चर
(c) आनुवंशिकी
(d) वर्गिकी
 25. पौधों को नाम देने वाला विज्ञान कहलाता है –
(a) वर्गीकरण
(b) पहचान
(c) नामकरण
(d) वर्गिकी 
26. फलों का अध्ययन कहलाता है –
(a) स्पर्मोलॉजी
(b) एन्थोलॉजी
(c) पीडोलॉजी
(d) पोमोलॉजी
 27. परागकणों (Polengrains) का अध्ययन कहलाता है—
(a) पोमोलॉजी
(b) पैलिनोलॉजी
(c) फाइकोलॉजी
(d) पोमोलॉजी
28. संसार में पौधों के वितरण का अध्ययन कहलाता है –
(a) फाइटोजियोग्राफी
(b) वानिकी
(c) एक्सो-बायोलॉजी
(d) एथनोबॉटनी
29. साग-सब्जी उत्पन्न करने वाले पौधों का अध्ययन कहलाता है –
(a) आलेरीकल्चर 
(b) सेरीकल्चर
(c) सिल्वीकल्चर
(d) पिसीकल्चर
30. वार्षिक वलयों (Annual rings) का  अध्ययन कहलाता है–
(a) डेण्ड्रोलॉजी
(b) डेण्ड्रोक्रोनोलॉजी
(c) एग्रोनॉमी
(d) हॉर्टीकल्वर
31. सजावटी वृक्ष तथा झाड़ियों के संबर्द्धन से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है – 
(a) एग्रोनॉमी
(b) ओलेरीकल्चर
(c) आरबोरिकल्चर
(d) सिल्वीकल्चर
32. पौधों की आन्तरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है –
(a) आकारिकी
(b) वर्गिकी
(c) शारीरिकी
(d) औतिकी
33. माइकोलॉजी (Mycology) में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(a) शैवालों का
(b) कवकों का
(c) जीवाणुओं का
(d) विषाणुओं का
34. एप्रोफोरेस्ट्री (Agroforestry) है –
(a) वनों के लिये वृक्ष लगाना
(b) फसल काटने के बाद वन लगाना
(c) कृषि के साथ-साथ उसी भूमि पर काष्ठीय बारहमासी वृक्ष लगाना 
(d) इनमें से कोई नहीं
35. Exo-biology में निम्नलिखित में से किसका अध्ययन किया जाता है ?
(a) जीवित जीवों का बाह्य लक्षण
(b) पृथ्वी की सतह पर जीवन
(c) वायुमंडल के बाहरी परतों पर जीवन
(d) वाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन
36. जीवद्रव्य के पृथक्करण एवं संयोजन से सम्बन्धित वनस्पति विज्ञान की शाखा कहलाती है –
(a) एग्रीकल्चर
(b) हॉर्टीकल्चर
(c) टिशु कल्चर
(d) एक्वाकल्चर
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *