जामताड़ा में चांद रात की रौनक, देर रात तक रही चहल-पहल
जामताड़ा. ईद की पूर्व संध्या पर जामताड़ा का बाजार गुलजार रहा. चांद रात को खरीदारी के लिए लोगों का उत्साह चरम पर दिखा. रोजा खोलने के बाद हजारों की संख्या में लोग बाजार की ओर उमड़े और देर रात तक खरीदारी में व्यस्त रहे. ईद की सबसे खास चीजों में शामिल सेवई और लच्छा की खरीदारी को लेकर जबरदस्त भीड़ उमड़ी. सुभाष चौक में दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. लोग एक-दूसरे से आगे निकलकर खरीदारी करने में जुटे थे. दुकानदारों को ग्राहकों की भारी भीड़ संभालने में मशक्कत करनी पड़ी. बाजार रोड स्थित कपड़ों की दुकानों में भी रौनक देखते ही बन रही थी. हर वर्ग के लोग नए-नए कपड़े खरीदने के लिए उमड़े. पुरुष, महिलाएं और बच्चे सभी उत्साह से खरीदारी करते नजर आए. हर दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़ रही, जिससे बाजार में काफी चहल-पहल बनी रही.
कॉस्मेटिक व जूतों की दुकानों पर भीड़ :
महिलाओं और युवतियों में सजने-संवरने का खास उत्साह देखा गया. बाजार में स्थित कॉस्मेटिक दुकानों पर खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. चूड़ियां, नेल पॉलिश, मेहंदी और अन्य सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर ग्राहकों की कतारें नजर आयी. साथ ही, जूतों की दुकानों में भी ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ दिखी. शहर में चारों ओर ईद की तैयारियों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. लोगों ने अपने घरों के लिए भी कई जरूरी सामान खरीदे. वहीं, मिष्ठान्न भंडार और फलों की दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी. चांद रात की इस खास रौनक ने बाजार में उत्सव जैसा माहौल बना दिया.
प्रशासन रहा मुस्तैद :
बाजारों में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. पुलिस बल भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुचारू रखने में सक्रिय नजर आया. ईद के त्योहार की तैयारियों में पूरे जामताड़ा में जबरदस्त जोश और उल्लास देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है