जानें क्या है और कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी

What Is VoNR In Jio Network: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो हमेशा अपनी नयी टेक्नोलॉजी और सस्ते रीचार्ज प्लान से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. इसी प्रकार जियो ने एक बड़ा कदम उठाते  हुए भारत में अपनी VoNR (वॉइस ओवर न्यू रेडियो) सेवाओं की शुरुआत कर दी है. 5G VoNR सेवाएं पेश करने वाला जियो भारत का पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है, जो टेलीकॉम उद्योग में नयी मिसाल कायम कर रहा है. VoNR एक अत्याधुनिक कॉलिंग तकनीक है, जो 5G की मजबूत क्षमताओं का उपयोग करके बेहतरीन ऑडियो गुणवत्ता प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है. आइए विस्तार से जानते हैं VoNR क्या है और ये कैसे काम करती है.

क्या है VoNR टेक्नोलॉजी?

VoNR (वॉयस ओवर न्यू रेडियो) 5G तकनीक का हिस्सा है, जो 5G नेटवर्क पर वॉयस कम्युनिकेशन सेवाओं को सक्षम बनाता है. यह पारंपरिक वॉयस सेवाओं (जैसे 2G, 3G और 4G VoLTE) का अधिक प्रभावी और भरोसेमंद विकल्प प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. VoNR वही 5G तकनीक का उपयोग करता है, जिसका उपयोग डेटा ट्रांसमिशन के लिए किया जाता है और यह उच्च क्वालिटी वाली वॉयस सेवाएं, बेहतर नेटवर्क कवरेज और उन्नत सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करता है. यह टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड नॉइज को कम कर और HD ऑडियो की मदद से वॉइस क्वालिटी को बेहतर करती है. इसमें लेटेंसी कम होती है, जिससे कम्युनिकेशन बेहतर हो पाता है. इसके साथ ही यह नेटवर्क एफिशिएंसी को भी बेहतर बनाती है.

VoLTE से ऐसे अलग है VoNR

अभी तक एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो आदि कॉलिंग फीचर के तौर पर VoLTE का यूज करती है. यह टेक्नोलॉजी 4G नेटवर्क में काम आती है, वहीं VoNR 5G नेटवर्क की टेक्नोलॉजी है. VoNR 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर बेहतर वॉइस क्वालिटी, कम लेटेंसी और बेहतर नेटवर्क एफिशिएंसी प्रदान करती है. VoNR खास तौर पर 5G नेटवर्क पर यूज के लिए तैयार की गई है.

जियो ने शुरू कर दी सर्विस

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जहां अपनी 5G नेटवर्क सेवाओं पर काम कर रहे हैं, वहीं वे फिलहाल एनएसए (नॉन-स्टैंडअलोन) तकनीक अपना रहे हैं, जो VoNR का समर्थन नहीं करती. इसके विपरीत, जियो ने 5G एसए (स्टैंडअलोन) नेटवर्क अपनाकर बढ़त हासिल कर ली है, जिससे वह बेहतरीन VoNR सेवाएं प्रदान कर रहा है. दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में ग्राहक पहले ही इस अगली पीढ़ी की तकनीक का अनुभव कर रहे हैं, और जल्द ही इसका विस्तार देश के अन्य हिस्सों में भी होगा.

Jio ने बढ़ाई अन्य टेलीकॉम कंपनियों की टेंशन, मात्र 49 रुपये में दे रही है अनलिमिटेड डेटा

Mukesh Ambani Gift: 200 दिन और 500GB डेटा वाले प्लान की बढ़ गई वैलिडिटी, जानें बेनिफिट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *