जानिए क्यों पांच दिन और दिल्ली एम्स में भर्ती रहेंगे लालू यादव, करीबी ने दी ताजा जानकारी
Lalu Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों बीमार चल रहे हैं. हाल ही में दिल्ली एम्स में उनके कंधे की सर्जरी हुई है. सर्जरी के बाद से अभी तक वे दिल्ली एम्स में ही भर्ती हैं. वहां उनका इलाज जारी है. जानकारों के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों तक उन्हें एम्स में ही रहना है. लालू यादव के रिश्तेदार और राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि एम्स में हुए ऑपरेशन के बाद से ही राजद सुप्रीमो अभी अस्पताल में ही हैं. यहां सर्जरी के बाद घाव की रोज पट्टी की जा रही है. इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी है.
घाव सूखने में लग रहा समय
राजद नेता भोला यादव ने आगे बताया कि डायबीटिज के रोगी होने की वजह से घाव सूखने में समय लग रहा है. हालांकि, वे अभी पहले से बेहतर हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का दो अप्रैल को तबीयत खराब होने की वजह से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, तब से उनका इलाज एम्स में चल रहा है.
तेजस्वी यादव ने दी थी जानकारी
बीते दो अप्रैल को लालू यादव को पटना के अस्पताल में भर्ती कराने के बाद तेजस्वी यादव ने जानकारी देते हुए कहा था कि लालू यादव के कंधे और हाथ पर घाव हो गया था. उसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतें आयी. उनका बीपी काफी लो रह रहा था. उन्हें दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी थी, लेकिन अचानक बीपी और लो हो गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने सलाह दी कि पहले पटना में उनका चेकअप और इलाज हो. जिसके बाद उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ALSO READ: Rain Warning: बिहार के सभी 38 जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि मचाएगी तबाही!