जयनगर से आनंद विहार के बीच समर स्पेशल ट्रेन URL text

समस्तीपुर. रेलवे ने जयनगर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. ऐसे में दिल्ली से बिहार आने वालों के लिए इस ट्रेन का लाभ मिल सकेगा. जिन यात्रियों को इस रुट पर वो इससे आ सकते हैं. 04059 जयनगर-आनंद विहार 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार को जयनगर से 17 बजे खुलकर समस्तीपुर 19.15 बजे रुकते हुए अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 04060 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर 11.40 बजे समस्तीपुर रुकते हुए 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह पूजा स्पेशल ट्रेन उपरोक्त स्टेशनों के साथ ही हाजीपुर, दानापुर, वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, मुरादाबाद स्टेशनों पर भी रुकेगी.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *