जमशेदपुर को जल्द मिलेगी 145.24 करोड़ के आईएसबीटी की सौगात

ISBT in Jamshedpur: झारखंड के औद्योगिक शहर जमशेदपुर में आधुनिक परिवहन सुविधाओं से युक्त एक अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) जल्द तैयार होगा. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बस अड्डे का निर्माण मानगो डिमना चौक के पास 13 एकड़ भूमि पर किया जायेगा. इसकी अनुमानित लागत 145.24 करोड़ रुपए होगी.

एचएएम मोड में विकसित होगा बस अड्डा

सरकार ने कहा है कि शहरी विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने ‘हाइब्रिड एन्युइटी मोड’ (एचएएम) के तहत विकसित की जाने वाली इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव को जल्द ही प्रशासनिक अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा.

5 मंजिला बस अड्डा भवन में होंगे 2 बेसमेंट

अधिकारी ने कहा है कि झारखंड शहरी अवसंरचना विकास कंपनी (जेयूआईडीसीओ) को इस परियोजना के क्रियान्वयन का काम सौंपा गया है. इसकी रूपरेखा कर्नाटक की एक एजेंसी द्वारा तैयार की गयी है. विभाग के मुताबिक, जमशेदपुर में बनने वाले 5 मंजिला बस अड्डा भवन में 2 बेसमेंट और 3 मंजिलें होंगी, जबकि वाणिज्यिक भवन में एक बेसमेंट और 3 मंजिलें होंगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बस, कार और बाइक के लिए अलग-अलग पार्किंग

अधिकारी ने यह भी कहा कि इस परिसर में 50 पार्किंग स्थल, बस स्टॉप (गंतव्य के लिए रवाना होने के लिए बस खड़ी करने के) के 23 स्थान, 300 कारों और 350 मोटरसाइकिल के लिए पार्किंग स्थल, जल संसाधन विभाग के लिए एक कार्यालय और गोदाम, जल-मल शोधन संयंत्र एवं अन्य व्यवस्थाएं होगीं.

स्टैंड में यात्रियों के लिए होगी इतनी सुविधाएं

प्रथम तल पर 80 सीट वाला वातानुकूलित प्रतीक्षालय, यात्रियों के सोने के लिए 120 बिस्तरों वाला कमरा, चालकों के सोने के लिए 60 बिस्तरों वाला कमरा, एक फूड कोर्ट, दुकानें, एक सुरक्षा कार्यालय, एक यात्रा प्रशासन कार्यालय एवं शौचालय होंगे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अभी जीवन रक्षक प्रणाली पर, ऑपरेशन पर अभी फैसला नहीं

धनबाद, दुमका, गोड्डा समेत 7 जिलों में अगले 3 घंटे में चलेगी आंधी, वर्षा के साथ होगा वज्रपात, रहें अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई

जन्मदिन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का भावुक ट्वीट- आज बाबा बहुत याद आ रहे हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *