जनसुराज में शामिल होंगे बिहार के ‘सुपरकॉप’ शिवदीप लांडे? सोशल मीडिया के एक पोस्ट ने मचाई हलचल

बिहार के सिंघम के नाम से मशहूर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी शिवदीप लांडे इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा उनके इस्तीफे को स्वीकार किए जाने के बाद उनके राजनीति में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. अब जन सुराज फॉर बिहार नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल पर की गई एक पोस्ट ने इस चर्चा को और हवा दे दी है. पोस्ट में लिखा गया है, ‘बिहार के सिंघम के नाम से मशहूर, पूर्णिया के पूर्व आईजी और तेजतर्रार आईपीएस शिवदीप लांडे जल्द ही जन सुराज में शामिल होंगे!’ हालांकि, अभी तक शिवदीप लांडे या जन सुराज की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

स्क्रीनशॉट 2025 02 08 174942
जनसुराज में शामिल होंगे बिहार के ‘सुपरकॉप’ शिवदीप लांडे? सोशल मीडिया के एक पोस्ट ने मचाई हलचल 2

शिवदीप लांडे ने शेयर की थी वर्दी की तस्वीर

हाल ही में शिवदीप लांडे की एक पोस्ट ने उनके राजनीति में आने की चर्चा को हवा दे दी थी. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, वो तो खुशबू है, हवाओं में मिल जाएगा… वर्दी एक युवा मन का सपना होती है, लेकिन सतत समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है. अब जनता से जुड़ने के लिए यूनिफॉर्म की जरूरत नहीं. कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज़.” इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी वर्दी की तस्वीर भी शेयर की थी.

नहीं हुई है कोई आधिकारिक घोषणा

शिवदीप लांडे ने किसी राजनीतिक दल से जुड़ने की स्पष्ट पुष्टि नहीं की है. हालांकि, जनसुराज पेज के दावे के बाद माना जा रहा है कि वे बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन जनसुराज की ओर से भी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Also Read : सासाराम में शेरशाह सूरी विहार की जगह बनेगा 6 मंजिला होटल, वीडियो में देखें निर्माण के बाद कैसा दिखेगा

क्यों चर्चित हैं शिवदीप लांडे

शिवदीप लांडे अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. पूर्णिया के आईजी रहते हुए उन्होंने कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था. बिहार में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है. यही वजह है कि उनके राजनीति में आने की खबर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

Also Read : BPSC शिक्षक ने बंद कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, इसी साल होने वाली थी शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *