छात्रा की हत्या मामले में अदालत में चार्जशीट दाखिल

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र में नौ साल की छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने बारुईपुर अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. सूत्रों के अनुसार, चार्जशीट में गिरफ्तार युवक मोस्तकिन सरदार उर्फ मुस्तकीम का उल्लेख है. बताया जा रहा है कि पेश की गयी चार्जशीट में मृतका के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल व जांच में मिले नमूनों की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट व लोगों बयान की भी जानकारी दी गयी है. गौरतलब है कि चार अक्तूबर की देर रात को छात्रा का शव मिला था, जिसके अगले दिन घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने महिषमारी इलाके में पुलिस फांड़ी (कैंप) में तोड़फोड़ की थी व वहां आग लगा दी थी. घटना की जांच के लिए पुलिस की ओर से विशेष जांच दल (एसआइटी) का भी गठन किया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ अपहरण, हत्या समेत भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *