छात्राओं ने सीनियर की दी विदाई और फ्रेशर्स की किया वेलकम
श्रीअरविंद महिला कॉलेज में विज्ञान संकाय में जंतु विज्ञान विभाग की ओर से फ्रेशर कम फेयरवेल प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में विज्ञान संकाय में जंतु विज्ञान विभाग की ओर से फ्रेशर कम फेयरवेल प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें ग्रेजुएशन और पीजी की छात्राएं शामिल हुईं. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने छात्राओं से कहा कि आप किसी भी क्षेत्र में रहे जिंदगी में अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. मौके पर डॉ राकेश कुमार सिंह और डॉ अजय कुमार सिंह फेयरवेल और अन्य प्रतियोगिता का जजमेंट किया. मिस फेयरवेल अंजली, मिस क्वीन भवानी और रनरअप श्रेयसी रहीं. इस दौरान छात्राओं के मनोरंजन के लिए नृत्य और संगीत का सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया. छात्राओं ने अपने कॉलेज के दिनों को साझा किया और इस पल को यादगार बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है