छत्तीसगढ़ में लगेगा भारत का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट, 11 अप्रैल को होगा भूमि पूजन
Semiconductor Plant: छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में देश का पहला गैलियम नाइट्राइड (GaN) आधारित सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित किया जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 11 अप्रैल 2025 को इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह फैक्ट्री भारत को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है.
करीब 1,143 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाला यह अत्याधुनिक संयंत्र चेन्नई की पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से स्थापित किया जा रहा है. कंपनी का लक्ष्य है कि वह 2030 तक हर साल 10 अरब चिप्स का उत्पादन करेगी. यह चिप्स 5G, 6G, हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग, डिफेंस टेक्नोलॉजी और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं.
क्यों है GaN तकनीक खास?
- गैलियम नाइट्राइड (GaN) आधारित चिप्स पारंपरिक सिलिकॉन चिप्स की तुलना में तेज और अधिक ऊर्जा दक्ष होती हैं.
- यह काफी टिकाऊ होती है.
- हाई-फ्रीक्वेंसी एप्लिकेशन के लिए आदर्श होती हैं।
- इससे भारत की सेमीकंडक्टर आयात पर निर्भरता घटेगी और यह देश को वैश्विक तकनीकी महाशक्ति बनने की दिशा में ले जाएगा.
इसे भी पढ़ें: ब्लैकरॉक बना अदाणी ग्रुप के 750 मिलियन डॉलर के बॉन्ड का सबसे बड़ा निवेशक
निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और उद्योग सचिव रजत कुमार ने कहा, “पॉलीमेटेक के साथ यह साझेदारी राज्य को टेक्नोलॉजी हब में बदलने की दिशा में निर्णायक कदम है.” राज्य की उद्यमी-अनुकूल नीतियां, विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और तेज निर्णय प्रक्रिया इसे निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बना रही हैं.
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर बाजार में कराई इनसाइडर ट्रेडिंग! एक पोस्ट और उनकी कंपनी का घाटा खत्म?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.