चोरी के पाइप लोड ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
सहरजोरी गांव में रखे लोहे की पाइप को ट्रक लगाकर चोरी कर ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है.
विद्यासागर. जल जीवन योजना के तहत करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सहरजोरी गांव में रखे लोहे की पाइप को ट्रक लगाकर चोरी कर ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही चालक व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया. मामले को लेकर बताया गया कि करमाटांड़ थाने की पुलिस बुधवार को गश्ती कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की जल जीवन योजना के तहत सहरजोरी गांव में निर्माणाधीन जलमीनार के पास खुले में रखे लोहे के पाइप को ट्रक (एचपी 93 ए 2394) में कुछ लोग बिना किसी से पूछे पाइप लोड कर रहा है. पुलिस वहां पहुंची तो उक्त ट्रक में पाइप लोड कर कच्ची सड़क से मुख्य सड़क की ओर से आ रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने ट्रक को रोककर चालक व एक अन्य से पूछताछ की तो बताया कि मां रवि ट्रांसपोर्टर रांची द्वारा कॉल कर लोकेशन उपलब्ध कराते हुए उक्त साइट से पाइप को ट्रक में लोड कर जलंधर पंजाब में ले जाने के लिए कहा था. इस दौरान पुलिस ने पाइप लोड कर ले जाने से संबंधित कागजात की मांग की जो संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. वहीं जल मीनार का निर्माण करा रहे साइट इंचार्ज नरेश गोप से फोन के माध्यम से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि चाईबासा में हैं और उन्होंने किसी को पाइप लोड करने को नहीं बोला है. साइट इंचार्ज ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि साइड से पाइप को ट्रक के माध्यम से चोरी कर ले जा रहा है. इसके बाद ट्रक को जब्त करते हुए पुलिस ने ट्रक चालक हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला अंतर्गत तड़ोम गांव के सेबर खान व ट्रक में एक अन्य व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला अंतर्गत जुखाड़ी गांव के परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया. साथ ही ट्रक चालक सेबर खान, परमजीत सिंह व मां रवि ट्रांसपोर्टर रांची के विरुद्ध कांड संख्या 20-2025 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है