चुनाव हराने का आरोप मढ़ने पर पूर्व पीएस ने सीता सोरेन पर तानी थी पिस्टल
Dhanbad News : दो दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है देवाशीष मनोरंजन
Dhanbad News : छह मार्च की रात सरायढेला के एक होटल में जामा की पूर्व विधायक सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन पर पिस्टल तानने के मामले में आरोपी पूर्व पीएस देवाशीष मनोरंजन घोष को सरायढेला पुलिस ने दो दिनों की रिमांड पर लिया है. सोमवार को देवाशीष को रिमांड पर लिये जाने के बाद पूछताछ के दौरान देवाशीष ने कई तरह की जानकारी पुलिस को दी. उसे बुधवार को जेल भेज दिया जायेगा.
रांची के घर का किया गया सत्यापन :
पिस्टल तानने के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस पूर्व विधायक सीता सोरेन और आरोपित देवाशीष मनोरंजन घोष के घर का सत्यापन कर चुकी है. कुछ दिन पहले ही सरायढेला थाना के पुलिस पदाधिकारी रांची गये थे और दोनों के घर पर जाकर सत्यापन किया और कई तरह की जानकारी जुटायी थी.
घटना के बारे में दी कई तरह की जानकारी :
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में देवाशीष ने जानकारी दी कि चुनाव में रुपये खर्च करने को लेकर उसका सीता सोरेन से विवाद हुआ. चुनाव हराने का पूरा आरोप उसी पर मढ़ा जा रहा था. इससे वह आवेश में आ गया और देसी पिस्टल तान दी. उसने गोली मारने का भी प्रयास किया था. इस बीच वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़कर सरायढेला थाना की पुलिस को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है