चुनाव में शांति बनाये रखने के लिए शहर से 27 गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाता

मतदान से पहले शहर में शांति बनाये रखने के लिए कोलकाता पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. सुरक्षा के मामले में प्रत्येक थानों को और भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. पिछले कुछ दिनों में लालबाजार की एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) के अधिकारियों ने पिछले 10 दिनों में शहर के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 27 दागी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, कोलकाता पुलिस में नये जुड़नेवाले भांगड़ डिविजन में विभिन्न इलाकों से 86 बम बरामद किये हैं. इसके अलावा 32 आर्म्स और 17 कारतूस जब्त किये गये हैं. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग को गत वर्ष एक दिसंबर से लालबाजार से दैनिक सुरक्षा रिपोर्ट भेजी जा रही है. पिछले वर्ष एक दिसंबल से 13 मई तक कोलकाता पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से अबतक 10 हजार 172 गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट निष्पादित किये हैं. वहीं एक दिसंबर 2023 से इस महीने की 13 तारीख तक कोलकाता पुलिस ने दो करोड़ 24 लाख रुपये नकद बरामद किये. इसमें से 48 लाख रुपये चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद जब्त की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *