चिपचिपी गर्मी में उमस को छूमंतर कर देगा ये छोटू सा डिवाइस, ऑन करते ही AC की तरह देगा ठंडक!- ac like device under 10000 dehumidifier cools room like air conditioner in humidity monsoon weather
Last Updated:
उमस वाली गर्मी बहुत परेशान करती है, क्योंकि इस मौसम में पसीना सूखने का नाम ही नहीं लेता है. हर कोई एसी तो नहीं लगा सकता इसलिए आज हम आपको एक खास डिवाइस के बारे में बता रहे हैं.

फोटो: Amazon/TABYIK Dehumidifier
हाइलाइट्स
- डीह्युमिडिफायर का काम उमस को कम करना होता है.
- डिवाइस हवा को अंदर खींचती है और नमी स्टोर कर लेती है.
- यूज़र इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में बड़ी आसानी से ले जा सकते हैं.
डीह्युमिडिफायर का काम ह्यूमिडिटी यानी कि उमस को कम करना होता है. डीह्युमिडिफायर की सबसे अच्छी बात ये है कि इसका दाम ज्यादा नहीं होता है, और ये ऑनलाइन 5,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच उपलब्ध है.
डीह्युमिडिफायर एक स्मार्ट मशीन है जो कमरे की हवा से नमी सोख लेती है. बारिश के मौसम में हवा में नमी की मात्रा काफी बढ़ जाती है,जिससे कि हमें ठंडक महसूस नहीं हो पाती है, और चिपिचिपापन भी लगता है. ये डिवाइस हवा को अंदर खींचती है और उसमें से एक्सट्रा पानी यानी कि नमी की बूंदों को निकालकर एक टैंक में जमा करती रहती है. साथ ही कमरे में साफ और सूखी हवा को छोड़ती है. इससे कमरे की नमी में काफी कमी आ जाती है, और हमें ठंडत महसूस होती है.
अच्छी बात ये है कि डीह्युमिडिफायर नमी कम करने के साथ-साथ फफूंदी और बदबू को भी कम करने में मदद करता है, जो मानसून में बहुत आम बात है.
इसकी तुलना एसी (AC) से किया जाए तो दाम में ही एक बड़ा अंतर देखा जा सकता है. साथ ही एसी चलाने पर बिजली बिल ज्यादा आता है. डीह्युमिडिफायर नमी को खत्म करने के लिए बनाया गया है. साथ ही डीह्युमिडिफायर को कुछ ऐसे डिजाइन किया जाता है कि इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सके. यूज़र इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में बड़ी आसानी से ले जा सकते हैं. वहीं एसी के साथ ऐसा नहीं है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें