चायपत्ती फेंकने की भूल तो नहीं करते आप, इस तरह से कर सकते हैं दोबारा इस्तेमाल
Leftover Tea Leaves Uses: चाय बनाने के बाद चायपत्ती को फेंक दिया जाता है. इन तरीकों से आप इसका इस्तेमाल और भी काम करने के लिए भी कर सकते हैं.
Leftover Tea Leaves Uses: चाय लगभग सभी घरों में बनती है और इसका सेवन सुबह की शुरुआत के साथ ही हो जाता है. कई लोग इसके बिना अपनी सुबह को शुरू भी नहीं कर पाते हैं. जो लोग चाय के शौकीन होते हैं वे इस पेय पदार्थ का सेवन दिन भर में कई बार करते हैं. चाय बनाने के बाद अक्सर चायपत्ती को फेंक दिया जाता है. आपको ये बात हैरान कर सकती है कि जिसे आप कचरा समझकर कूड़े में फेंक देते हैं उसका अन्य काम के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. तो आइए विस्तार से जानते हैं इस्तेमाल की हुई चायपत्ती का इस्तेमाल.
चायपत्ती का दोबारा इस्तेमाल
चाय बनने के बाद बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल घर की साफ सफाई से लेकर पौधों की देखभाल करने में भी किया जा सकता है.
- साफ सफाई के लिए: बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल घर की साफ सफाई किया जा सकता है. अगर आप घर के लकड़ी की चीजों में नयापन और चमक लाना चाहते हैं तो चायपत्ती का इस्तेमाल करें. आप किचन स्लैब को भी साफ करने के लिए भी इसका यूज किया जा सकता है. इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है बची हुई पत्तियों को उबालकर अलग कर लें और बचे हुए पानी की मदद से सफाई करें.
- पौधों को मिलेगा लाभ: अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो चायपत्ती आपके लिए बहुत काम की चीज है. इसका उपयोग आप खाद के तौर पर करें. ये पौधों को पोषक तत्व देता है जिससे प्लांट को ग्रो करने में मदद मिलती है.
- त्वचा के लिए फायदेमंद: चायपत्ती आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल कर के आप चेहरे की चमक पा सकते हैं. अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या है तो चायपत्ती का इस्तेमाल इस समस्या को दूर करता है.
- बालों के लिए: आजकल लाइफस्टाइल बदलाव के कारण बालों का कमजोर होना आम है. कई कारण से बालों की चमक खो जाती है. इसके लिए महंगे प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बजाय आप चायपत्ती का उपयोग कर सकते हैं.
किचन टिप्स से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Karela Bitterness Removal Tips: चाव से खाएंगे करेला, इन तरीकों की मदद से आसानी से दूर करें कड़वापन
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: तवे पर बैटर चिपकने का झंझट खत्म, घर पर ही तैयार हो जाएगा रेस्टोरेंट स्टाइल क्रिस्पी डोसा