‘चक्रवाती तूफान’ बनकर आए KL Rahul, उड़ा ले गए RCB को, हार की मुंह से छीन लाए जीत
IPL 2025 DC vs RCB: आईपीएल 2025 का 24वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया. इस लो स्कोरिंग मैच में दर्शकों के लिए भर-भरकर रोमांच था. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और आरसीबी को 163 के स्कोर पर रोक दिया. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी मूक दर्शक बनकर देखते रह गए. आखिरकार, इस रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को हराकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा. यह मैच फैन्स के लिए किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं था, जिसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और जबरदस्त जज्बे की टक्कर देखने को मिली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कएल राहुल ने दिल जीत लेने वाली नाबाद पारी खेली. उन्होंने 53 गेंद पर 6 छक्के और 7 चौके के मदद से नाबाद 93 रन बना डाले. वह एक चक्रवाती तूफान की तरह आए और अपनी आंधी में आरसीबी को उड़ा ले गये.
दिल्ली के गेंदबाजों के आगे आरसीबी की एक न चली
मैच की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. RCB की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उनके सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पारी की शुरुआत जोरदार ढंग से की. एक छोर से आग उगल रहे फिल सॉल्ट का रनआउट होना दिल्ली के लिए बड़ा तोहफा साबित हुआ. उन्होंने 17 गेंद पर 37 रन बना दिए थे. जब उनका विकेट गिरा, उस समय आरसीबी ने 3.5 ओवर में 61 रन बना लिए थे. लेकिन, सॉल्ट के आउट होते ही आरसीबी का बड़ा स्कोर करने का सपना चकनाचूर हो गया.
𝗞𝗟assy. 𝗞𝗟inical. 𝗞𝗟utch 💥
KL Rahul wins the Player of the Match award for guiding #DC home with a stunning 9⃣3⃣* 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/h5Vb7spAOE#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/PFie6BHeBf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
लगातार विकेट गिरते रहे और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 14 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. टिम डेविड ने टीम की लाज बचाई और 20 गेंद पर नाबाद 37 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 150 के स्कोर के पार पहुंचाया. लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए यह कोई प्रभाव दिखाने वाला स्कोर नहीं था. 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम भी शुरुआत में बुरी तरह लड़खड़ा गई. एक समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी एक लो स्कोरिंग मैच जीत जाएगा, लेकिन केएल राहुल ने बाजी पलट दी.
दिल्ली की टीम एक समय लड़खड़ा गई थी
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैकगर्क जल्दी आउट हो गए. RCB के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने शुरुआती झटके दिए. लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने पारी को संभाला. राहुल ने शानदार 93 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 7 चौके थे. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर दिल्ली को जीत की राह दिखाई. दिल्ली के तीन शुरुआती विकेट 2, 7 और 7 पर गिरे. राहुल ने कप्तान अक्षर के साथ शानदार साझेदारी की और स्टब्स के साथ मिलकर उन्होंने अपनी टीम की जीत दिला दी.
राहुल ने किया कमाल, दिल्ली को 13 गेंद पहले दिलाई जीत
दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की. राहुल का शांत और समझदारी भरा खेल इस जीत की सबसे बड़ी वजह बना. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर थी. अक्षर पटेल की कप्तानी भी सराहनीय रही, जिन्होंने सही समय पर सही फैसले लिए. राहुल शतक से भले ही चूक गए, लेकिन उनकी 93 रनों की विजयी पारी किसी शतक से कम नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली अब तक की एक मात्र टीम है. उन्होंने अपने 4 में से सभी चार मुकाबले जीते हैं.
केएल राहुल का IPL 2025 में अब तक का प्रदर्शन
इस सीजन में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. अब तक खेले गए चार मैचों में उन्होंने 169 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 56.33 और स्ट्राइक रेट 148.24 रहा है, जो उनकी आक्रामक और स्थिर बल्लेबाजी का सबूत है. सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 अप्रैल को खेले गए मैच में राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन (6 चौके, 3 छक्के) बनाकर दिल्ली को 25 रनों से जीत दिलाई थी. आज भी वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं. आरसीबी के खिलाफ उनकी 93 रनों की नाबाद पारी इस सीजन की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है.
ये भी पढ़ें…
Viral Video: बेटी बना संजय बांगर का बेटा, अदाएं ऐसी की शरमा जाएं दीपिका और तमन्ना
मैदान पर छक्के, जेब में करोड़ों: ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर
Sai Sudharsan Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं साईं सुदर्शन, खून में है स्पोर्ट्स, नेट वर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान