ग्रिजली विद्यालय में मनी तुलसीदास व मुंशी प्रेमचंद की जयंती

कोडरमा . ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम में गोस्वामी तुलसीदास जयंती व मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी. तुलसीदास जयंती पर विद्यार्थियों ने रामचरितमानस की चौपाई के माध्यम से उनकी जीवनी एवं काव्य के प्रति आस्था प्रकट की. कार्यक्रम में तुलसीदास की वेशभूषा में शुभ गुप्ता ने अभिनय किये. शिवांश एवं समूह की ओर से रामायण पाठ किये गये. ऋतिक राज ने तुलसीदास का परिचय दिया. वहीं ऋद्धि ने कविता पाठ किया. शिक्षक विजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को रामचरितमानस के जीवन-दर्शन को अपनाने की सलाह दी. मुंशी प्रेमचंद जयंती के कार्यक्रम में गांधी के कथा सम्राट प्रेमचंद विषय पर आधारित प्रस्तुतियां दी गयी. माही जायसवाल ने मंच संचालन किया. देवांश हूडा ने प्रेमचंद की रचित कविता ‘पूस की रात’ प्रस्तुत किये. नाटक का मंचन अकमल खान, जयंत चौरसिया, रुद्राक्ष शर्मा, शिवांशु रॉय, शिवशंकर कुमार यादव, रौनित चौधरी, कुमारी रिद्धि, रिद्धिमा कुमारी और नीलम कुमारी ने किया. शिक्षिका हेमा राजपूत व शिक्षक अमरेश कुमार ने प्रेमचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. सीइओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि तुलसीदास और प्रेमचंद जैसे महान साहित्यकारों का जीवन और कृतित्व विद्यार्थियों को नैतिकता, सादगी और समाज सेवा की प्रेरणा देता है. प्रधानाचार्या अंजना कुमारी ने भी अपनी बातें रखीं. मौके पर रविदत्त पांडेय, अमरेश कुमार, सीसीए को-ऑर्डिनेटर राजीव रंजन सिंह आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन श्रेया विजय जायसवाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *