गोविंदपुर में जाम की समस्या को लेकर मंथन

बरवाअड्डा किसान चौक से गोविंदपुर तक दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का किया गया संयुक्त निरीक्षण

Dhanbad news: बरवाअड्डा किसान चौक से गोविंदपुर तक दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का किया गया संयुक्त निरीक्षण

Dhanbad news: सड़क सुरक्षा की बैठक में दिये निर्देश के आलोक में शुक्रवार को सड़क हादसों एवं जाम से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन की टीम तथा एनएचएआइ दुर्गापुर के प्रतिनिधि ने बरवाअड्डा किसान चौक से गोविंदपुर तक के दुर्घटना संभावित व जाम वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया. जिला प्रशासन की टीम में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह शामिल थे. जिला प्रशासन की टीम ने गोविंदपुर में जीटी रोड का मुआयना किया. टीम ने जाम लगने के कारणों की पड़ताल की तथा इसके समाधान पर मंथन किया. नेतृत्व कर रहे एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने सड़क चौड़ीकरण का काम यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा जीटी रोड की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने बाजार इलाके में सड़क चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण का काम अब तक पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जतायी और इसके लिए एनएचएआइ के अधिकारियों की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर 2024 तक ही काम पूर्ण करने की हिदायत दी गयी थी, परंतु 20 फरवरी तक भी काम पूर्ण नहीं हो पाया है. श्री सिन्हा ने हाइवे इंजीनियर एलपी सिंह को शेष कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत कर काम हर हाल में जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी चौक-चौराहाें पर सुरक्षा की व्यवस्था करने की भी हिदायत दी. वहीं डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने बाजार इलाके में नाली निर्माण और सेपरेटर का काम यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया.

घर या दुकान के सामने जीटी रोड पर रेलिंग में गैप कराने वालों पर होगा मुकदमा :

अनुमंडल अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रतनपुर से लेकर कौआबांध तक भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी भी हालत में रेलिंग के बीच लोगों के पार होने के लिए गैप नहीं छोड़ा जाना चाहिए. यदि जीटी रोड के सामने रहने वाले दुकानदार या घर वाले यदि जबरन गैप छुड़वाते हैं तो वह उन पर मुकदमा दर्ज करायेंगे. जीटी रोड का निर्माण प्रावधानों के अनुसार होगा. इसमें किसी का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अनुमंडल अधिकारी ने एनएचएआइ के हाइवे इंजीनियर को अपनी जमीन का सीमांकन कर मार्किंग करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने तथा इसे हमेशा क्लियर रखने की जिम्मेदारी गोविंदपुर अंचलाधिकारी एवं गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर को दी. मौके पर मौजूद अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज ने कहा कि अंचल प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटा दिया जाता है, परंतु फिर अतिक्रमण कर दिया जाता है और पुलिस देखती रहती है. टीम में डीएसपी शंकर कामती भी शामिल थे.

सीओ व इंस्पेक्टर नहीं करें कार्रवाई, तो बताएं : एसडीएम

अनुमंडल अधिकारी राजेश कुमार ने हाइवे इंजीनियर एलपी सिंह को कहा कि यदि गोविंदपुर अंचल अधिकारी एवं गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर सर्विस लेन खाली नहीं कराते हैं तो इसकी शिकायत सीधे उनसे करें. वह गोविंदपुर खुद आएंगे और अतिक्रमण हटाएंगे. उन्होंने कहा कि सर्विस लेन पर ऑटो लगा सकते हैं. मुख्य सड़क पर किसी भी हालत में नहीं.

ऊपर बाजार व साहेबगंज मोड़ पर तैनात होगी पुलिस : डीएसपी

ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जगह-जगह अधूरा निर्माण व सर्विस लेन का अतिक्रमण जाम की समस्या का कारण है. उन्होंने कहा कि ऊपर बाजार एवं साहिबगंज मोड़ पर भी ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *