गोविंदपुर जीटी रोड का जाम बना परेशानी का सबब
Dhanbad News: दिन भर रेंगते रहे वाहन, फंसी रही एंबुलेंस फंसी, परीक्षार्थियों को हुई परेशानी
Dhanbad News: ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो जाने से गोविंदपुर में गुरुवार को भी जीटी रोड लगातार चौथे दिन भी जाम से कराहता रहा. सड़क के दोनों लेन पर रतनपुर से लेकर कौआबांध तक गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार दिन भर लगी रही. जाम से गोविंदपुर बाजार अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे व्यापारियों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है. लोगों का सड़क पार करना दुभर हो गया है. गुरुवार को भी मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी सड़क जाम से परेशान रहे. उन्हें परीक्षा केंद्र तक जाने में भारी कठिनाई हुई. विद्यालय तक प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका पहुंचाने में भी दंडाधिकारियों की भारी परेशानी हुई. कई दुकानदारों ने बताया कि जीटी रोड के दोनों ओर की दुकानों की बिक्री पिछले चार दिनों से ठप हो गयी है. ग्राहक दुकान तक पहुंच नहीं पा रहे हैं, जिससे व्यवसाय चौपट हो गया है. सड़क जाम के कारण कई दुकानों में गुरुवार को भी बोहनी तक नहीं हुई. जाम के कारण धनबाद से मरीज लेकर बंगाल की ओर जाने वाले कई एंबुलेंस भी गोविंदपुर बाजार में फंस गये. महाकुंभ जाने वाले और वहां से लौटने वाले वाहन भी गोविंदपुर में रेंगते रहे.
पिछले दिसंबर माह में इसी तरह जाम की समस्या का समाधान के लिए उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की विशेष बैठक बुलायी थी और उनकी पहल पर जाम की समस्या का बहुत हद तक समाधान भी हुआ था. उस समय ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने भी गोविंदपुर नागरिक समिति के साथ विशेष बैठक कर जाम से मुक्ति दिलाने के संबंध में लोगों से सुझाव लिये थे.
गोविंदपुर नागरिक समिति ने उपायुक्त को दिया पत्र :
पिछले कई दिनों से लगातार जीटी रोड जाम की समस्या के समाधान के लिए सामाजिक संस्था नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने गुरुवार को धनबाद उपायुक्त को पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि रोज-रोज के जाम से गोविंदपुर के लोग आजीज चुके हैं. जैक, सीबीएसइ, आइसीएसइ बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है. परीक्षा केंद्र तक जाने में उन्हें फजीहत झेलनी पड़ रही है. इसी तरह एंबुलेंस के जाम में फंस जाने से मरीजों को भी कष्ट हो रहा है. उपायुक्त से विशेष दिलचस्पी लेकर इस समस्या के समाधान की दिशा में कार्रवाई करने की अपील की है.
परियोजना निदेशक ने सवालों को टाल दिया :
जीटी रोड के सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने तथा जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर गोविंदपुर सुखी निवास के क्षितिज दुदानी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में शिकायत की थी. उन्होंने गुरुवार को बताया कि इसके आलोक में परियोजना निदेशक ने उन्हें पत्र भेजा है, परंतु पत्र में उनके मूल उद्देश्य गायब कर दिये गये है. सिर्फ खानापुरी की गयी है. उन्होंने बताया कि निरसा में अतिक्रमण हटाने की तस्वीर दी गयी है और गोविंदपुर में सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने तथा जाम से मुक्ति दिलाने की कोई चर्चा नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है