गोपालगंज से विधानसभा चुनाव का शंखनाद! गृहमंत्री अमित शाह आज मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का करेंगे उद्घाटन

Amit Shah Visits Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को सुबह 10 बजे राजधानी पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां वे 4 विभागों की 823 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे 100 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम भी बांटेंगे. साथ ही करीब 7000 सहकारी समिति के सदस्यों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद पटना के बापू सभागार से ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मिथिला के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री सीधे गोपालगंज पहुंचेंगे, जहां वे सदर प्रखंड स्थित न्यू पुलिस लाइन में सभा को संबोधित करेंगे. 

गृहमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे के आसपास गृहमंत्री अमित शाह राजधानी पटना पहुंचेंगे. यहां वे कार्यक्रम में भाग लेगें. इसके बाद दोपहर 12.55 बजे वे हेलिकॉप्टर से गोपालगंज पहुंचेंगे. 1.05 बजे वे न्यू पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे. 1.10 से 2.10 बजे तक वे जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद 2.10 से 2.40 के बीच वे दोपहर का भोजन करेंगे. फिर 2.50 बजे गृहमंत्री वापस हेलिकॉप्टर से राजधानी पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. 3.30 बजे वे पटना पहुंचेंगे. गोपालगंज की सभा में करीब 1 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है.

गोपालगंज से विधानसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद

गोपालगंज के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. करीब 50 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. वहीं दस एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ढाई सौ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. शनिवार को खुद गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सभा स्थल का जायजा लिया. इस दौरान मंगल पांडेय ने कहा कि गोपालगंज से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद होगा. मोदी सरकार की तरफ से बिहार के विकास के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की जाएगी.

खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *