गुरु नानक जयंती पर शेयर बाजार बंद, आज नहीं होगा कारोबार, इस दिन खुलेगा मार्केट
Stock Market: आज 15 नवंबर 2024 को पूरा देश कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती मना रहा है. इस मौके पर घरेलू शेयर बाजार भी छुट्टी मना रहा है. घरेलू शेयर बाजार में सोमवार से शुक्रवार तक कारोबार होता है. शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बाजार बंद होता है. अब शेयर बाजार सोमवार 18 नवंबर 2024 को खुलेगा और तभी कारोबार शुरू होगा. हालांकि, गुरुवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था.
सेंसेक्स लगातार तीसरे और निफ्टी छठे दिन टूटे
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 111 अंक और नीचे गिर गया था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जारी रहने, कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने और देश में महंगाई बढ़ने की वजह से शेयर बाजार में गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 110.64 अंक या 0.14% टूटकर 77,580.31 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 266.14 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 26.35 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 23,532.70 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में लगातार छठे दिन गिरावट रही. सेंसेक्स बुधवार को 984.23 अंक लुढ़का था, जबकि निफ्टी में 324.40 अंक की गिरावट रही थी.
एफआईआई ने शेयर बेचे, घरेलू निवेशकों ने खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,502.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6,145.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि शेयर बाजार में कारोबार हल्का रहा. हालांकि, पूरे कारोबार के दौरान कुछ स्थिरता देखने को मिली, लेकिन स्थिरता के रुख को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. इसका कारण यह है कि एफआईआई लगातार बिकवाल बने हुए हैं. सकारात्मक पहलू यह है कि उनकी बिकवाली की रफ्तार अब कम हो रही है.
बढ़ती महंगाई डरा-सहमा है शेयर बाजार
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई अक्टूबर में बढ़कर चार महीने के उच्चस्तर 2.36% पर पहुंच गई. खाद्य वस्तुओं में सब्जियों और बनी बनाई चीजों के दाम में तेजी से महंगाई बढ़ी. मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई अक्टूबर में 14 महीने के उच्चस्तर 6.21% पर पहुंच गई. यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर (2 से 6%) से अधिक है. देश में बढ़ती महंगाई से शेयर बाजार पूरी तरह से डरा-सहमा हुआ नजर आ रहा है. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि आने वाले दिनों में भी गिरावट का दौर जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: इसरो को सैटेलाइट लॉन्चिंग पैड बनाकर देने वाले HEC के प्लांटों में उत्पादन ठप, आज मना रहा स्थापना दिवस
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.