गिड़गिड़ाने लगे विजय माल्या, सरकार से की राहत की मांग
Vijay Mallya: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और बैंकों पर आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि उनकी संपत्तियों की बिक्री से बैंकों ने उनके कर्ज की तुलना में दोगुने से ज्यादा राशि वसूल ली है. माल्या ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस (KFA) के कर्ज का मूल्यांकन 6203 करोड़ रुपये किया गया था जिसमें 1200 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है. इसके बावजूद बैंकों ने 14,130 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की है.
Vijay Mallya का बयान,राहत पाने का है अधिकार
अपने पोस्ट में माल्या ने लिखा “वित्त मंत्री ने कहा है कि बैंकों ने ED के माध्यम से मेरी संपत्तियां बेचकर 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए हैं जबकि कर्ज 6203 करोड़ रुपये था. मैं अब भी एक आर्थिक अपराधी घोषित हूं. जब तक ED और बैंक यह कानूनी रूप से साबित नहीं कर देते कि उन्होंने दोगुने से ज्यादा वसूली क्यों और कैसे की तब तक मुझे राहत पाने का अधिकार है.”
IDBI लोन विवाद पर सफाई
माल्या ने KFA के लिए गारंटर के रूप में अपनी भूमिका पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि IDBI बैंक ने अपनी क्रेडिट कमेटी और बोर्ड के माध्यम से कर्ज को मंजूरी दी थी. “900 करोड़ रुपये का पूरा मूलधन और ब्याज चुका दिया गया था. 9 साल बाद भी मेरे खिलाफ धोखाधड़ी और धन के दुरुपयोग का कोई निर्णायक सबूत नहीं है.
सीतारमण का बयान: 14,131.6 करोड़ रुपये की वसूली की गई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में लोकसभा में बताया कि पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने विजय माल्या की संपत्तियों की बिक्री से 14,131.6 करोड़ रुपये की वसूली की है. यह वसूली आर्थिक अपराधों से जुड़े मामलों में ED के अभियानों का हिस्सा है.
हाई-प्रोफाइल मामलों में वसूली का विवरण
सीतारमण ने अन्य आर्थिक अपराधियों के मामलों का भी उल्लेख किया:
- नीरव मोदी: ₹1,052.58 करोड़ की संपत्तियां बहाल.
- मेहुल चोकसी: ₹2,565.90 करोड़ की संपत्तियां नीलामी के लिए कुर्क.
- नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल): ₹17.47 करोड़ निवेशकों को लौटाए गए.
उन्होंने कहा कि इन मामलों में कुल 22,280 करोड़ रुपये की संपत्तियां बरामद की गई हैं. सीतारमण ने जोर देकर कहा कि सरकार ने इन आर्थिक अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और वसूली की गई राशि बैंकों को वापस कर दी गई है.
विजय माल्या से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: India Post: अब सिर्फ 15 रुपये में भेजें पार्सल, डाकघर ने शुरू की सस्ती डिलीवरी सेवा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.