गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए 5 सबसे ठंडी जगहें

Summer Vacation Destinations in India: अगर आप भी इस गर्मी में भीड़-भाड़ से दूर, ठंडी और सुकून भरी जगह पर फैमिली ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो आपकी तलाश यहीं खत्म होती है. भारत में कई ऐसी खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं, जहां गर्मियों में भी मौसम एकदम ठंडा और ताजगी से भरा रहता है. पहाड़ों की ठंडी हवा, हरियाली से ढके रास्ते और नेचर के बीच बिताए गए पल बच्चों के साथ आपकी छुट्टियों को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं. तो आइए, जानते हैं वे कौन सी जगहें हैं जो गर्मी के छुटियों में फैमिली के साथ जाने के लिए बेस्ट हैं.

Summer Vacation Destinations in India: मनाली, हिमाचल प्रदेश

मनाली एक ऐसा हिल स्टेशन है जो हर मौसम में खास रहता है, लेकिन गर्मियों में इसकी ठंडक और भी सुकून देती है. यहां बर्फ से ढके पहाड़, बहती हुई नदी और हरियाली के बीच एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और स्नो स्पोर्ट्स का भरपूर मजा लिया जा सकता है. सोलंग वैली और रोहतांग पास जैसे पॉइंट्स बच्चों और बड़ों दोनों को खूब भाते हैं. बजट में बढ़िया होटल्स और स्वादिष्ट लोकल फूड भी यहां आसानी से मिल जाता है.

Summer Vacation Destinations in India: औली, उत्तराखंड

अगर आप चाहते हैं कि समर ट्रिप में भी स्विट्जरलैंड जैसा फील आए तो औली जरूर जाएं. हरे-भरे घास के मैदानों से ढकी यह जगह समर में भी ठंडी बनी रहती है. औली की केबल कार राइड एशिया की सबसे लंबी है और इसकी सवारी से आप हिमालय की खूबसूरत चोटियों का अद्भुत नजारा देख सकते हैं. यहां बजट में शानदार होमस्टे और रिसॉर्ट्स मौजूद हैं, जो परिवार के साथ रहने के लिए परफेक्ट हैं.

Summer Vacation Destinations in India: शिमला, हिमाचल प्रदेश

Untitled Design 52 1
Summer vacation destinations in india: गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए 5 सबसे ठंडी जगहें 8

शिमला हमेशा से गर्मियों का सबसे फेमस डेस्टिनेशन रहा है. यहां का मॉल रोड, कुफरी स्नो पॉइंट और मशोबरा जैसे नजदीकी स्पॉट्स आपको शहर की भीड़-भाड़ से दूर एक ठंडी राहत देंगे. बच्चों के लिए टॉय ट्रेन की राइड और एडवेंचर पार्क्स में घूमना बहुत मजेदार रहेगा. शिमला में हर बजट के हिसाब से होटल्स और कैफे मिल जाते हैं, जिससे आपका ट्रिप आरामदायक रहेगा.

Summer Vacation Destinations in India: धरमशाला – मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश

Untitled Design 53 1
Summer vacation destinations in india: गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए 5 सबसे ठंडी जगहें 9

अगर आप शोरगुल से हटकर शांत और आध्यात्मिक माहौल वाली जगह चाहते हैं तो धरमशाला और मैक्लोडगंज बेस्ट ऑप्शन हैं. यहां का मौसम गर्मियों में भी ठंडा और ताजगी भरा रहता है. बौद्ध मठ, ट्रेकिंग ट्रेल्स, झरने और कैफे कल्चर बच्चों और यंग फैमिली के लिए एक खास अनुभव बनाते हैं. सस्ते होमस्टे और खूबसूरत पहाड़ी नजारों के साथ यहां का हर पल आपको एक नई ऊर्जा से भर देगा.

Summer Vacation Destinations in India: नैनीताल, उत्तराखंड

Untitled Design 54 1
Summer vacation destinations in india: गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए 5 सबसे ठंडी जगहें 10

झीलों का शहर नैनीताल भी गर्मियों में घूमने के लिए एक शानदार ऑप्शन है. नैनी झील में बोटिंग, स्नो व्यू पॉइंट से बर्फीले पहाड़ों का दृश्य और रोपवे की रोमांचक सवारी बच्चों और परिवार के सभी सदस्यों को खूब भाती है. यहां का मौसम हल्की ठंडक लिए होता है जो गर्मियों की तपिश को बिल्कुल भुला देता है. बजट में रहने के लिए कई अच्छे होटल्स और गेस्ट हाउस मौजूद हैं और लोकल बाजारों से खरीदारी का अलग ही मजा है.

ये भी पढ़ें: Weekend Destinations: गर्मी में वीकेंड पर कुछ अलग चाहिए? इन जगहों पर मिलेगा नेचर, सुकून और स्वाद

ये भी पढ़ें: Parenting Tips In Summer: गर्मी में बच्चों की देखभाल के लिए ऐसे टिप्स जो हर माता-पिता को जाननी चाहिए

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *