खेल – कूद

खेल – कूद

1. ओलम्पिक खेल
◆ प्राचीन ओलम्पिक खेल यूनान के ओलम्पिया शहर में 776 ईसा पूर्व में प्रारंभ हुआ। पहली बार यह खेल ग्रीक देवता ज्यूस के सम्मान में खेला गया। ये खेल तब से चार वर्षों में एक बार 394 ई० तक खेले गए, फिर रोम के राजा थियोडोसियस के आदेश के कारण इन खेलों का आयोजन बंद कर दिया गया ।
◆ आधुनिक ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ 1896 ई० को फ्रांस के बैरोन पियरे डि कोबार्टिन के प्रयासों से यूनान के एथेंस शहर में हुआ। इसका आयोजन भी प्रत्येक चार वर्ष के अन्तराल पर किया जाता है ।
◆ अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति की स्थापना 1894 ई० में सखोन नामक स्थान पर हुई थी। इसका मुख्यालय लोसाने (स्विट्जरलैंड) में है ।
◆ अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ओलम्पिक खेलों को संचालित करने वाली संस्था है। इस समिति की एक कार्यकारिणी होती है, जिसमें एक अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष तथा सात अन्य सदस्य होते हैं। यह संस्था ओलम्पिक खेलों का स्थान, नियम, संचालन आदि निर्धारण करती है। –
नोट : भारतीय ओलम्पिक परिषद् की स्थापना 1924 ई० में की गयी थी और सर जे० जे० टाटा इसके प्रथम ‘अध्यक्ष थे ?
ओलम्पिक के आदर्श 
◆ ओलम्पिक ध्वज ( Olympic Flag)- बैरोन पियरे डि कोबर्टिन के सुझाव पर 1913 ई० में ओलम्पिक ध्वज का सृजन हुआ। जून, 1914 में इसका विधिवत् उद्घाटन पेरिस में हुआ तथा इस ध्वज को सर्वप्रथम 1920 ई. के एंटवर्प ओलम्पिक में फहराया गया। ध्वज की पृष्ठभूमि सफेद है। सिल्क के बने ध्वज के मध्य में ओलम्पिक प्रतीक के रूप में पाँच रंगीन चक्र एक-दूसरे से मिले हुए दर्शाए गए हैं, जो विश्व के पाँच महाद्वीपों के प्रतिनिधित्व करने के साथ ही निष्पक्ष एवं मुक्त स्पर्द्धा का प्रतीक है। नीला चक्र—यूरोप, पीला चक्र— एशिया, काला चक्र—अफ्रीका, हरा चक्र—आस्ट्रेलिया एवं लाल चक्र—-उ० एवं द० अमेरिका ।
◆ ओलम्पिक का उद्देश्य (Olympic Motto) सन् 1897 में फादर डिडोन द्वारा रचित ” सिटियस, अल्टियस, फोर्टियस (Citius Altius, Fortius) लैटिन में ओलम्पिक के उद्देश्य है। जिनका अर्थ है तेज, ऊँचा और बलवान। इसको ओलम्पिक के उद्देश्य के रूप में पहली बार 1920 में एंटवर्प (बेल्जियम) ओलम्पिक खेलों में प्रस्तुत किया गया ।
◆ ओलम्पिक मशाल (Olympic Flame) ओलम्पिक मशाल जलाने की प्रथा की शुरुआत 1928 ई० के एम्सटर्डम ओलम्पिक से हुई। सन् 1936 में बर्लिन ओलम्पिक खेलों में मशाल के वर्तमान स्वरूप को अपनाया गया। इसी समय से ओलम्पिक मशाल को आयोजन स्थल तक लाने का प्रचलन प्रारंभ हुआ। इस मशाल को खेल शुरू होने के कुछ दिन पूर्व यूनान के ओलम्पिया में हेरा मंदिर के सामने सूर्य की किरणों से प्रज्वलित किया जाता है और वहाँ से आयोजन स्थल तक विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा लाई जाती है। इसी मशाल से खेल समारोह विशेष की मशाल प्रज्वलित की जाती है ।
◆ ओलम्पिक पदक (Olympic Medals)—ओलम्पिक खेलों में विजेताओं को तीन प्रकार. के पदक दिए जाते हैं— स्वर्ण, रजत एवं कांस्य । स्वर्ण पदक 60 मिमी वृत्त में एवं 3 मिमी मोटा होता है । यह 92.5% रजत परतयुक्त 6 ग्राम सोने का होता है। रजत पदक 60 मिमी वृत्त में एवं 3 मिमी मोटाई वाला होता है । यह 92.5 रजत का बना होता है। कांस्य पूरी तरह कांस्य से बना होता है। स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक, क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मिलता है ।
कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य
◆ ओलम्पिक खेलों में शपथ ग्रहण करने की परम्परा 1920 ई० के एंटवर्प ओलम्पिक से प्रारंभ हुई । ओलम्पिक खेलों के प्रारंभ होने से पूर्व आयोजक देश का कोई एक खिलाड़ी समस्त प्रतियोगी देशों के खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के रूप में शपथ ग्रहण करता है ।
◆ ओलम्पिक खेल समारोह में शुभंकर की परम्परा वर्ष 1968 के मैक्सिको सिटी ओलम्पिक से प्रारंभ हुई ।
◆ ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट में यूनान की टीम सबसे आगे एवं मेजबान देश की टीम सबसे पीछे रहती है। बाकी देशों की टीमों का स्थान अंग्रेजी वर्णमालास के अक्षरों के क्रम में निश्चित होती है ।
◆ ओलम्पिक खेलों का टीवी पर विस्तृत प्रसारण 1960 ई० के रोम ओलम्पिक खेलों से प्रारंभ हुआ।
◆ 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में फिलीस्तीनी आतंकवादी हमले में ग्यारह इजरायली एथलीट मारे गए थे ।
◆ एक ही ओलम्पिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी यू.एस.ए. के तैराक माइकल फेल्प्स हैं।
◆  ‘गोल्डेन शार्क’ के रूप में विख्यात फेल्प्स ने 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में तैराकी की विभिन्न स्पर्द्धाओं में आठ स्वर्ण पदक जीते। फेल्प्स ने 2004 के एथेंस ओलम्पिक में भी 6 स्वर्ण एवं दो कांस्य पदक जीते थे ।
◆ फेल्प्स से पूर्व एक ही ओलम्पिक में सर्वाधिक सात स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड यू० एस० ए० के मार्क स्पिट्ज का था जिसने 1972 के म्यूनिख ओलम्पिक में तैराकी की विभिन्न स्पर्द्धाओं में सात स्वर्ण पदक जीते थे ।
◆ किसी ओलम्पिक में सर्वाधिक 55 स्वर्ण पदक जीतने का विश्व रिकार्ड रूस का है। रूस ने 55 स्वर्ण पदक 1988 में सियोल ओलम्पिक में जीते थे ।
◆ भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाला प्रथम खिलाड़ी एक आँग्ल इण्डियन नॉर्मन प्रिजार्ड है, जिसने 1900 ई० के द्वितीय ओलम्पिक में भाग लिया तथा एथलेटिक्स स्पर्द्धा में दो रजत पदक प्राप्त किया ।
◆ महिलाओं की ओलम्पिक खेलों में भागीदारी 1900 ई० द्वितीय ओलम्पिक खेलों से हुई।
◆ ओलम्पिक फुटबॉल में रेफरी का दायित्व निभाने वाली विश्व की प्रथम महिला कनाडा की सोनिया डेनानकोर्ड है। (अटलांटा ओलम्पिक– 1996 में )
◆ ओलम्पिक खेलों में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीने वाली महिला खिलाड़ी का नाम लरीना लाव्यनीना है, जिसने जिम्नास्टिक वर्ग में सर्वाधिक 9 स्वर्ण पदकों सहित कुल 18 पदक जीते हैं ।
◆  एक ही ओलम्पिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी क्रिस्टीना ओटी है । 1996 के सियोल ओलम्पिक में क्रिस्टीना ओटी ने तैराकी में (6 स्वर्ण पदक जीती थीं ।
◆ ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी मेरी लीला रो है ।
बीजिंग ओलम्पिक (2008)– कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य
◆ 29 वें ओलम्पिक खेल का उद्घाटन 8 अगस्त, 2008 (08-08-08) की रात्रि आठ बजकर 8 मिनट व 8 सेकेण्ड (08-08-08) पर बीजिंग में नवनिर्मित नेशनल स्टेडियम बर्ड्स नेस्ट में चीन के राष्ट्रपति हू जिंतापओ ने किया ।
◆ बीजिंग ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन 8 अगस्त को हुआ था, लेकिन इन खेलों के फुटबॉल मुकाबले औपचारिक उद्घाटन से दो दिन पूर्व 6 अगस्त को ही प्रारंभ को गए थे ।
◆ इस ओलम्पिक में 204 देशों के लगभग 11,000 खिलाड़ियों ने 31 आयोजन स्थलों पर 28 विभिन्न स्पर्द्धाओं में भाग लिया ।
◆ इन खेलों में सर्वाधिक 639 खिलाड़ियों का दल मेजबान चीन का था। दूसरे स्थान पर अमेरिका के 596 व तीसरे स्थान पर 467 खिलाड़ी रूस के थे । भारत ने 57 खिलाड़ियों का पंजीकरण कराया था, परन्तु भारोत्तोलक मोनिका देवी ( मणिपुर) के डोपिंग मामले में फँसने के कारण अन्तिम समय में उन्हें रोक लिया गया । मोनिका को बाद में भारतीय खसेल प्राधिकरण (SAI) ने दोष मुक्त किया था फिर भी उन्हें ओलम्पिक में भाग नहीं लेने दिया था ।
◆ उद्घाटन समारोह में ओलम्पिक ज्योति तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता जिमनास्ट ली निंग (Li Ning) ने प्रज्वलित की, जबकि खिलाड़ियों की ओर से शपथ एथेंस ओलम्पिक में दोहरे स्वर्ण पदक विजेता टेबल-टेनिस स्टार झांग यिनिंग (Zhang Uining) ने ली।
◆ परम्परानुसार यूनान के खिलाड़ी मार्च पास्ट में सबसे आगे थे, जबकि सबसे पीछे मेजबान चीन का दल था। 56 खिलाड़ियों वाला भारतीय दल मार्च पास्ट में 55वें स्थान पर थो तथा तिरंगा थामे उनकी अगुवाई एथेंस ओलम्पिक्स के रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने की।
◆ बीजिंग ओलम्पिक खेलों के शुभंकर (Muscat) को ‘फूवा’ नाम दिया गया था। फूवा चीन के लोकप्रिय जन्तुओं- तिब्बती हिरण ( यिंग – यिंग), आबाबील चिड़िया (निनी), मछली (बेई- बेई), पांडा (जिंग-जिंग) व ओलम्पिक मशाल (हुआन हुआन) को प्रतिबिंबित करता है। इन सभी नामों को आपस में जोड़ने से वाक्य बनता है—’बेई जिंग हुआग यिंग नी’ जिसका अर्थ है— बीजिंग में आपका स्वागत है। इनके अतिरिक्त – फूवा’ प्रकृति के पाँच तत्त्वों— सागर, जंगल, अग्नि, धरती व आकाश को भी प्रतिबिंबित करता है ।
◆ बीजिंग ओलम्पिक में दांव पर लगे स्वर्ण पदकों की कुल संख्या 302 थी ।
नोट : चीन ने अपना पहला स्वर्ण पदक । चीनी निशानेबाज जू हैफेंग ने लॉस एंजिल्स ओलम्पिक में 50 मी. पिस्टल स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता था ।
◆ बीजिंग ओलम्पिक का पहला स्वर्ण पदक चैक गणराज्य की कैटरीना इमोंस ने निशानेबाजी की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा में जीती व अग्रिम स्वर्ण पदक कीनिया के सैमुअल कुमाऊ वानिसिरु ने पुरुषों की मैराथन दौड़ में जीता ।
नोट : 100 मी. व 200 मी. दौड़ों में एक साथ ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीतने का श्रेय उसेन बोल्ट से पूर्व अमरीका के कार्ल लुइस (1984 लॉस एंजिल्स) को था। किन्तु दोनों फर्राटा दौड़ों में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक हासिल करने वाले बोल्ट पहले धावक है।
◆ बीजिंग ओलम्पिक में अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने किसी एक ओलम्पिक में सर्वाधिक आठं स्वर्ण पदक जीने का रिकॉर्ड स्थापित किया ।
◆ पुरुषों की 100 मी. 200 मी. व 4×100 मी. तीनों ही दौडों में विश्व रिकॉर्ड के साथ तीन स्वर्ण पदक जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने जीता |
◆ बीजिंग ओलम्पिक में मेजबान चीन ने सर्वाधिक 51 स्वर्ण पदकों सहित 100 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
◆ बीजिंग ओलम्पिक में भारतीय दल का प्रमुख के० मरुगन को बनाया गया था | श्री मरुगन तमिलनाडु ओलम्पिक एसोसिएशन  एवं वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव हैं ।
◆ भारत ने पहली बार तीन ओलम्पिक 1900 पदक (1 स्वर्ण व 2 कांस्य) जीतकर बीज़िंग ओलम्पिक की पदक तालिका में 50वाँ स्थान प्राप्त किया है। भारत के इन तीन पदकों में अभिनव बिन्द्रा द्वारा 10 मी. एयर राइफल में जीता गया स्वर्ण पदक किसी वैयक्तिक स्पर्द्धा में भारत का पहला ओलम्पिक स्वर्ण है । साथ ही विजेंदर सिंह ओलम्पिक खेलों में कोई पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने हैं । भारत के लिए एक और कांस्य पदक कुश्ती में सुशील कुमार ने जीता है। 56 वर्ष के अन्तराल के बाद भारत के किसी पहलवान ने कुश्ती में पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है। (1952 में हेलिसिंकी ओलम्पिक में के. डी. जाधव ने कुश्ती में भारत के लिए कास्या पदक जीता था।)
◆ विगत साठ वर्षों में पहली बार इस ओलम्पिक में हॉकी में भारतीय टीम शामिल नहीं थी।
◆ भारत के हॉकी अंपायर सतेन्द्र सिंह को ओलम्पिक में लगातार दूसरी बार अम्पायरिंग का अवसर मिला।
◆ बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ओलम्पिक की एक स्पर्द्धा में क्वार्टर फाइनल तक पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं ।
◆ बीजिंग ओलम्पिक में पहली बार टेबल टेनिस की वैयक्तिक स्पर्द्धाओं के सभी छह पदक चीनी खिलाड़ियों ने जीते। (चीन के राष्ट्रीय खेल टेबल टेनिस को ओलम्पिक खेलों में 1988 में सियोल ओलम्पिक में शामिल किया गया था)
◆ 29वें ओलम्पिक खेलों का समापन 24 अगस्त को बीजिंग स्थित बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में ही हुआ। समापन समारोह में खिलाड़ियों के मार्च पास्ट में भारतीय दल की अगुवाई कांस्य जीतने वाले विजेंदर सिंह ने की। समापन समारोह के अन्त में बीजिंग के मेयर गुओ जिनलोंग ने ओलम्पिक ध्वज अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष जैक्स रोगे को सौंप दिया, जिसे उन्होंने लंदन (जहाँ आगामी ओलम्पिक होना है) के मेयर बोरिस जॉनसन को सौंप दिया।
नोट : बीजिंग ओलम्पिक 2008 में मूलत: 205 देशों को भाग लेना था किन्तु ब्रुनेई द्वारा अपने खिलाड़ियों का पंजीकरण न कराए जाने के कारण उसे भागीदारी से वंचित कर दिया गया था ।
2. राष्ट्रमंडल खेल
◆ ओलम्पिक खेलों के पश्चात् राष्ट्रमंडल अथवा राष्ट्रकुल खेल (पुराना नाम – ब्रिटिश एम्पायर खेल) समारोह विश्व का ऐसा दूसरा सबसे बड़ा खेलोत्सव है। इस खेल समारोह का आयोजन प्रायः दो ओलम्पिक खेलों के मध्य किया जाता है, जिसे ओलम्पिक वर्ष कहा जाता है।
◆ राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत 1930 ई० में हेमिल्टन (कनांडा) में हुई थी ।
◆ 1934 ई० में लंदन में होनेवाले दूसरे राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने पहली बार भाग लिया था ।
◆ भारत के निशानेबाज समरेश जंग को 18वाँ राष्ट्रमंडल खेलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। इन्होंने इन खेलों में पाँच स्वर्ण, दो रत और एक कांस्य पदक जीता।
◆ समरेश जंग को 18वाँ खेलों के सबसे अच्छा एथलीट का डेविड डिक्सन अवार्ड मिला ।
◆ 2010 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल का खुभंकर शेरा है ।
3. एशियाई खेल
◆ एशियाई खेल का प्रारंभ 4 मार्च 1951 ई० को नई दिल्ली में हुआ।
◆ एशियाई खेल संघ ने चमकते सूरज को अपना प्रतीक चिह्न घोषित किया ।
15वें एशियाई खेल से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य
◆ इस खेल के आयोजन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: चीन, द० कोरिया एवं जापान रहा। इन देशों के पदकों की संख्या इस प्रकार थी
◆ भारत ने 10 स्वर्ण, 17 रजत व 26 कांस्य पदक जीतकर आठवाँ स्थान प्राप्त किया ।
◆ दोहा में तैराकी में 3 स्वर्ण, 1 रजत  व 3 कांस्य पदकों सहित कुल सात 3. जापान पदक जीतने वाले कोरियाई तैराक ता हान-पार्क (Tae Hwan-park) को 15वें एशियाई खेलों का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया ।
◆ 15वें एशियाई खेलों का शुभंकर ‘उरी’ को बनाया गया था । एंटीलोप फेमिली का उरी कतर का राष्ट्रीय पशु है जो रेगिस्तानी परिस्थितियों में रहने के बिल्कुल अनुकूल है । यह ओस की बूँदों या रात को पत्तियों से निकली पानी की कुछ बूँदों पर एक साल तक जीवित रहने की विशेषता रखता है ।
◆ 15वें एशियाई खेल में कोरियाई घुड़सवार किम | ह्यूग-चिल की अपने घोड़े के नीचे दबकर मृत्यु | हो गयी ।
◆ दोहा एशियाई में भारत के लिए पहला स्वर्ण 1994 पदक विजयवाडा की कोनेरू हम्पी ने रैपिड 1998 शतरंज में जीती ।
◆ भारत की शांति सुंदरराजन को जेंडर टेस्ट में  असफल होने की वजह से 800 मी. दौड़ की रजत पदक वापस ले लिया गया ।
4. कुछ प्रमुख खेल एवं उससे संबंधित जानकारी
क्रिकेट
◆ क्रिकेट खेल का जन्मदाता इंग्लैंड को माना जाता है। दुनिया का पहला क्रिकेट हैम्बलडन में 1760 के दशक से बना और मेरिलिबॉन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की स्थापना 1787 में हुई ।
◆ क्रिकेट कापहला टेस्ट मैच 1877 ई० में आस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड के बीच मेलबोर्न में आयोजित किया गया । क्रिकेट का पहला एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंग्लैड एवं आस्ट्रेलिया के बीच 1971 ई० में मेलबोर्न में आयोजित किया गया था।
◆ क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ‘इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल’ (आई० सी० सी०) है, जिसका मुख्यालय 1 अगस्त, 2005 से दुबई में है, पहले यह लॉर्ड्स (इंग्लैड) में था ।
परिमाप :
          पिच की लम्बाई- 22 गज (20.11 मी०), गेंद का भार- 155 से 168 ग्राम, बल्ले की लम्बाई – 96.6 सेमी०, बल्ले की चौड़ाई-22.9 सेमी०, स्टंप की लम्बाई लगभग 72 सेमी०
◆ क्रिकेट शब्दावली- चाईनामैन, बैट्समैन, बॉलर, विकेट कीपर, फील्डर, एल०बी० डब्ल्यु, कैच, हिट विकेट, थ्रो, मेडन, चौका, छक्का, वाइड, स्विंग, स्ट्रोक, कवर, मिड ऑन, मिड विकेट, ऑवर द विकेट, राउण्ड द विकेट, लेग स्पिनर ऑफ स्पिनर, ओवर थ्रो, ओवर, स्लिप, गली, कवर प्वाइन्ट, सिली प्वाइन्ट, लाँग ऑफ, लाँग ऑन, थर्ड मैन, शार्ट पिच, हुक, डेड बॉल, रन आऊट, पॉपिंग क्रीज आदि ।
◆ 2011 का विश्व कप क्रिकेट भारत, पाकिस्तान, श्री लंका एवं बांग्लादेश में प्रस्तावित हैं।
◆ विश्व कप क्रिकेट 2011 का फाइनल मैच मुम्बई में खेला जाएगा ।
◆ विश्वकप 2015 का आयोजन आस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड में तथा विश्व कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड में किया जायेगा ।
फुटबॉल
◆ फुटबॉल का जन्म इंग्लैंड में हुआ। 1857 ई० में इंग्लैंड में विश्व का पहला फुटबॉल क्लब ‘शेफील्ड फुटबॉल क्लब’ का गठन हुआ। भारत में फुटबॉल अंग्रेजों के द्वारा लाया गया और भारत का पहला फुटबॉल क्लब ‘डलहौजी क्लब’ था। विश्व की सबसे बड़ी फुटबॉल संस्था ‘इंटनरेशनल फुटबॉल एशोसिएशन’ (फीफा) है जिसका मुख्यालय पेरिस (फ्रांस) में है। फीफा द्वारा आयोजित विश्वकप फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है; पहला विश्वकप 1930 ई० में उरुग्वे में आयोजित किया गया था। इसे प्रति चार वर्ष आद आयोजित किया जाता है ।
परिमाप –
◆ मैदान की लम्बाई 91 से 120 मी०, मैदान की चौड़ाई 45 से 91 मी०, गेंद का वजन396 से 453 ग्राम
◆ खेल शब्दावली – फुल बैंक, हॉफ बैक, स्ट्राइकर, सेन्टर, पेनल्टी किक, फ्री किक, रैफी, टाई ब्रेकर, हैट ट्रिक, हैंडबॉल, स्वीपर, बैक, थ्रो इन, हैंडबॉल फाऊल्ट आदि ।
नोट : 1942 एवं 1946 में द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण फुटबॉल का विश्व कप नहीं हुआ। हॉकी
हॉकी
◆ हॉकी का पहला संगठित क्लब 1861 ई० स्थापित ‘ब्लैकहीथ एबी एण्ड क्लब’ (इंग्लैंड) है । हॉकी की सर्वोच्च संस्था ‘फेडरेशन इंटरनेशनल दि हॉकी’ (एफ० आई० एच०) है जिसकी स्थापना 1884 ई० में की गइयी थी। हॉकी कापहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच 26 जून, 1895 को राइल में वेल्स एवं आयरलैंड के बीच खेला गया । ओलम्पिक में सर्वाधिक आठ बार हॉकी का
 का खिताब भारत ने जीता है। हॉकी का पहला विश्वकप 1971 ई० में बार्सिलोना में आयोजित किया गया । अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी मैच की अवधि 70 मिनट की होती है ।
परिमाप –
◆ मैदान की लम्बाई – 91.44 मी०, मैदान की चौड़ाई-50 से 55 मी०
गेंद का वजन — 155 से 163 ग्राम
◆ खेल शब्दावली – स्टिक, पेनाल्टी स्ट्रोक, स्कूप, साइड लाइन, रेफरी, ट्राई ब्रेकर, पेनाल्टी, अंडर कटिंग, वुली, सेंटर फारवर्ड, रालऑन, पुश इन, शूटिंग, हाफ वाली, फुल बैक आदि ।
वॉलीबॉल
◆ बॉलीवाल का जन्म संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ। इस खेल को एक अमेरिकी विलियम जी मॉरगन ने 1895 ई० में शुरू किया। इंटरनेशल वॉलीबॉल फेडरेशन का गठन 1948 : ई॰ में हुआ । वॉलीबॉल का प्रथम विश्व कप 1949 ई० में आयोजित हुआ था । 1964 में वॉलीबॉल ओलम्पिक में शामिल किया गया ।
परिमाप –
◆ कोर्ट की लम्बाई – 18 मी०, कोर्ट की चौड़ाई – 9 मी०, गेंद कीवजन – 250 से 270 ग्राम ।
◆ खेल शब्दावली – ब्लाकिंग, रोटेशन, नेट फाल्ट, वालीपास, फोर आर्म पास, सर्विस, हुक, सर्व, सेट अप, रैफ्री, स्पाइक (स्मैश), एरियल, स्विच, डिगपास, बूस्टर, लव, फ्लोटर आदि।
टेबल टेनिस
◆ इस खेल का जन्मदाता इंग्लैंड है । ‘इंटरनेशनल टेबल टेनिस एसोसिएशन’ की स्थापना 1926 ई० में की गयी थी। टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप का मैच पहली बार 1927 ई० में हुआ। टेबल टेनिस का विश्व चैम्पियनशिप दो वर्ष के अन्तराल पर आयोजित की जाती है।
परिमाप –
◆ टेबल की लम्बाई – 2.74 मी० ( 9 फीट), टेबल की चौड़ाई – 1.52 मी० ( 5 फीट), टेबल की ऊँचाई – 76 सेमी०, गेंद का वजन-2.4 से 2.53 ग्राम, गेंद का रंग सफेद — अथवा पीला i
◆ प्रमुख खेल- शब्दावली– सर्विस, पेनहोल्डर ग्रिप, बैक स्पिन, सेंटर लाइन, हाफ कोर्ट, साइड स्पिन, स्विंग, पुश स्ट्रोक, रैली, लेट, रिवर्स, टाप स्पिन, फायल, चायनिज ग्रिप आदि ।
बास्केटबॉल
◆ इस खेल का आविष्कार जेम्स नेस्मिथ ने सन् 1891 में अमेरिका में किया। इसके अन्तर्राष्ट्रीय संघ की स्थापना सन् 1932 में फेडरेशन डे बास्केटबॉल एशोसिएशन (FIBA) के नाम से हुई । भारत में प्रथम बास्केटबॉल खेल सन् 1930 में खेला गया। इसका पहला विश्व चैम्पियन मैच 1950 ई० में आयोजित हुआ।
परिमाप –
◆ कोर्ट की लम्बाई – 26 मी० (85 फीट), कोर्ट की चौड़ाई -14 मी० (46 फीट), बास्केट की ऊँचाई – जमीन से 3.05 मी०, बास्केटबॉल का वजन-600 से 650 ग्राम |
◆ खेल- शब्दावली – रिंग गार्ड, प्वाइंट, डेड बॉल, बास्केट हैगिंग, लीड पास, गोल, सेन्टर, लाइन, फ्री थ्रो लाइन, बैक बोर्ड, फ्रंट कोर्ट, टिप आफ, पिक, पिनोट, की होल आदि ।
बैंडमिंटन
◆ आधुनिक बैडमिंटन का विकास संभवतः इंग्लैंड में हुआ था। इसका सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल बैंडमिंटन फेडरेशन की स्थापना 1934 में की गयी थी। विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप की शुरुआत 1977 ई० में हुई थी।
परिमाप –
◆ कोर्ट की लम्बाई 44 फीट, कोर्ट की चौड़ाई – 20 फीट, नेट की ऊँचाई – 5 फीट, काँक का वजन 4.74 से 5.51 ग्राम, रैकेट का वजन 85 से 140 ग्राम के बीच ।
◆ प्रमुख खेल शब्दावली—– कोर्ट, लाँग सर्विस, नेट फाल्ट, डबल फाल्ट, सर्विस ब्रेक, मैच प्वाइन्ट, सेट प्वाइन्ट, हाई सर्विस, क्रासशाट, सर्विस चेंज, ड्यूस, एंडवांस, ड्राप, ड्राइव, लॉच, स्मैश, लव, लेट, लव ऑल आदि ।
लॉन टेनिस
◆ आधुनिक संदर्भ में इस खेल का विकास इंग्लैंड में हुआ। टेनिस की सर्वोच्च संस्था इंटनरनेशनल टेनिस फेडरेशन (I.T.F) की स्थापना 1913 ई० में पेरिस में की गई ।
परिमाप –
◆ मैदन की लम्बाई 78 फीट (एकल), मैदान की चौड़ाई-27 फीट (एकल), 36 फीट (युगल), नेट की ऊँचाई – 3 फीट, गेंद का वजन-56.7 से 58.5 ग्राम, रैकेट की अधिकतम लम्बाई 32 इंच, गेंद कारंग सफेद अथवा पीला ।
◆ प्रमुख खेल-शब्दावली – बैक हैड ड्राइव, वाली, हाफ वाली, लेट, फाल्ट, स्मैश, ड्यूरा, सर्विस, ग्रैंड स्लैम, ट्राईब्रेकर, लव, चेंज, सेट, इन, आउट।
पोलो
◆ आमतौर से यह माना जाता है कि पोलो का जन्म फारस में हुआ था । फ़ारस में 525 ई. पूo में ‘पुलु’ के नाम से यह खेल खेला जाता था। कुछ लोगों का मानना है कि पोलों का जन्म भारत के मणिपुर में हुआ। आधुनिक काल में सबसे पहले पोलो का गठन 1859 में असम के कछार में हुआ। भारत से यह खेल 10वीं हुसार रेजीमेंट द्वारा 1869 ई० में. इंग्लैंड ले जाया गया ।
परिमाप –
◆ खेल के मैदान की लम्बाई 300 गज, खेल के मैदान की चौड़ाई 150 गज, गोलों के बीच का फासला-250 गज, गोल पोस्ट के बीच की चौड़ाई 8 गज
◆ प्रमुख खेल-शब्दाक्ली–बंकर, चकर, मैलेट, बंडर, चुक्का, एरिस-रेल, एंगल शाट आदि ।
एथलेटिक्स
◆ पहला ओलंपिक जो ई.पू. 8वीं सदी में हुआ था उसमें यह एक मात्र खेल था ।
◆ ई.पू. 8वीं शताब्दी में होमर द्वारा लिखित इलियड में पैदल दौड़ का वर्णन मिलता है ।
◆ एथलेटिक्स इंग्लैंड में ईसा बाद 12वीं सदी में प्रारंभ हुई।
◆ अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एमच्योर फेडरेशन (IAAF) की स्थापना 16 देशों ने मिलकर 1912 ई० में बनाया था। यह संघ प्रति चारवर्ष पर विश्व चैम्पियनशिप कराती है।
◆ डेकाथलोन—यह पुरुषों की प्रतियोगिता है, जिसमें दस खेल 100 मी० 400 मी०, मी० की दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, शॉट पूट, 110 मी० बाधा दौड़, डिस्क थ्रो, पोल वोल्ट, जेवलिन थ्रो सम्मलित है जो दो दिनों तक चलता है ।
◆ हेप्टाथलोन – यह महिलाओं की प्रतियोगिता है, जिसमें सात खेल, 100 मी. की बाधा दौड़, ऊँची कूद, शॉट पुट, 200 मी. दौड़, लम्बी कूद, 800 मी० दौड़, एवं जेवलिन थ्रो सम्मिलित है।
◆ पेंटाथलोन–पाँच खेलों की एक दिवसीय प्रतियोगिता है जिसमें ऊँची कूद, जेवलिन थ्रो, 200 मी. दौड़, डिस्कस थ्रो, 1500 मी. दौड; इसी क्रम में आयोजित किए जाते है।
◆ स्टीपलचेस—यह दौड़ सामान्यतः 3000 मी० दूरी की होती है जिसमें बाधाएं हर्डलस एवं पानी के रूप में होती है । इसे पैदल चाल के नाम से भी जाना जाता हैं ।
◆ शॉट पुल – इस खेल में एथलीट धातु की गेंद को हवा में फेंकते है ।
◆ पोल वोल्ट–इस खेल में एथलीट पतले डंडे के सहारे छलांग लगाता है तथा जमीन पर रखे एक गद्दे पर गिरता है ।
◆ डिस्कस थ्रो—इसमें तश्तरी कके आकार का डिस्कस होता है जिसे एथलीट एक हाथ से डेढ़ चक्कर घूमने के बाद फेंकता है ।
कुश्ती
◆ ई.पू. 708 में यूनानियों ने अपने ओलंपिक में कुश्ती को शामिल कर लिया था ।
◆ कुल मिलाकर कुश्ती के 50 प्रकार हैं । ओलंपिक में ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल कुश्ती आर्मेचर होती है । ।
◆ इस खेल की सर्वोच्च संस्था फेडरेशन इंटरनेशनल डी ला लुटे (FILA) है।
परिमाप –
◆ अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 9 मी० व्यास का एक गोलाकार प्रतियोगिता क्षेत्र तथा एक मी० व्यास का एक केन्द्रीय वृत्त । गद्दे पर आयोजित मुकाबले में  मी० व्यास का ऊँचा गद्दा।
◆ प्रमुख खेल – शब्दावली – हीव, हाफ नेल्सन, क्रैडल, डबल नेल्सन, टाइमकीपर, डागफल, मैट, ब्रिज, काशन, एक्टिव, अटैक, रीबाउट, होल्ड, हेड लॉक आदि ।
शतरंज
◆ सामान्यत: ऐसा माना जाता है कि भारत में यह खेल ईसा बाद 7वीं सदी में शुरू हुआ।
◆ द फेडरेशन इंटरनेशनल डे एचेस (FIDE) इस खेल को नियंत्रित करती है तथा हर दो साल में एक बार विश्व चैम्पियनशिप तय करने के लिए प्रतियोगिता कराती है।
◆ खेल के सामान–इसके बोर्ड को लेकर बोर्ड कहते हैं जिसमें 64 वर्ग बने होते हैं जिनमें 8 उर्ध्वाधर तथा 8 क्षैतिज पंक्तियाँ बनी होती हैं। इसके वर्ग दो विपरीत रंगों से रंगे होते हैं। हर खिलाड़ी के पास अलग-अलग रंग के 16 चेसमेन होते हैं ।
◆ प्रमुख खेल-शब्दावली– विशेप, गैम्बिट, चेकमेट्, स्अलमेट, पॉन, ग्रैंडमास्टर, फिडे, नाइट, , पीसेज, चेक आदि ।
गोल्फ
◆ आधुनिक गोल्फ का खेल सर्वप्रथम स्टोकलैंड में शुरू हुआ।
◆ आधुनिक गोल्फ में पुरुषों के ग्रैंड स्लैम में चार टूर्नामेंट होते हैं। मास्टर ओपन, यूनाइटेड स्टेट्स ओपन, ब्रिटिश ओपन और प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसिएशन ऑफ अमेरिका (पी. जी. ए) चैम्पियनशिप
◆ टी-वह समतल भूमि जहाँ से पहला शॉट लगाया जाता है।
परिमाप –
◆ गोल्फ कोर्स 125 से 175 एकड़ तक होता है। बॉल का वजन 45.9 ग्राम और परिधि 4.27 सेमी० होता है । छिद्र का व्यास–4 इंच।
◆ प्रमुख खेल-शब्दावली–बोगी, फोरसम, स्टाइमी टी, पुट हॉल, निवालिक, कैडी, लिम्स, आयरन, पुटिंग, दि ग्रीन, बंकर, कोर्स, लाई, पोस्ट आदि ।
पोलो वाटर
◆ यह खेल सन् 1860 ई० में इंग्लैंड में शुरू हुआ ।
◆ इस खेल को शुरू करने का श्रेय मुख्यतः ग्लासगो के विलियम विल्सन को जाता है।
◆ पहली आधिकारिक प्रतियोगिता सन् 1874 में लंदन में हुई जबकि पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच 1890 ई॰ में इंग्लैंड तथा स्कॉटलैंड के बीच हुआ था।
◆ अन्तर्राष्ट्रीय वाटर पोलो बोर्ड का गठन 1950 ई० में खेल के नियम बनाने के लिए हुआ ।
परिमाप –
◆ इनके लिए 20 से 30 मी० लम्बा एवं 8 से 20 मी० चौड़ा पानी का क्षेत्र चाहिए । गेंद का वजन 400 से 450 ग्राम तक होना चाहिए। गोल पोस्ट सामान्यत: 3 मी० चौड़ा तथा पानी की सतह से 0.9 मी० ऊँचा होना चाहिए ।
◆ प्रमुख खेल – शब्दावली – 2 मी० लाइन, 4 मी० लाइन, गोल लाइन, कैपस, पर्सनल, फाल्ट, बाल अंडर इसरलेसिंग आदि ।
बेसवॉल
◆ यह खेल 19वीं सदी के मध्य में अमेरिका में विकसित हुआ ।
◆ ऐसा माना जाता है कि इसकी खोज अबनेर डबलडे ने सन् 1839 ई० में की। इस खेल के नियमों को एलेक्जेंडर कार्टराइड ने लिखा ।
◆ वह खिलाड़ी जो बॉल को बैटर के लिए फेंकता है, पिचर कहलाता है।
परिमाप  –
◆ बैट गोलीय होता है जिसकी लम्बाई 42 इंच तथा व्यास 2.75 इंच (मोटे भाग की ओर) होता है। प्रत्येक बेस की दूरी – 90 फीट, बेस की दूरी कर्ण सहित – 127 फीट ।
◆ प्रमुख खेल – शब्दावली – होम, डायमंड, पिचर, होम रन, बेसमैन, आऊट, स्ट्राईक एण्ट रबर ।
बिलियर्डस
◆ वर्ल्ड प्रोफेशनल बिलियर्ड्स तथा स्नूकर एशोसिएशन इस खेल को नियंत्रित करती है ।
परिमाप –
◆ इस खेल का टेबुल सामान्यत: 3.7 मी० लम्बा तथा 1.85 मी० चौड़ा होता है तथा 3 फीट ऊँचा होता है। इसकी गेंद हाथी के दाँत की या टिकाऊ प्लास्टिक की बनी होती है जिसका वजन 150 से 210 ग्राम होता है। क्यू मजबूत लकड़ी का बना होता है जिसकी लम्बाई, 90 से 145 सेमी० के बीच होता है ।
◆ प्रमुख खेल-शब्दावली – क्यू, जिगर, ब्रेक पॉट, इनलक, इनआफ, कैनसा, बोल्टिंग, हैजई।
रायफल सूटिंग
◆ प्रमुख खेल-शब्दावली- टारगेट, बुल्सआई, मजलफलग, स्कीट शूटिंग, ट्रेंच शूटिंग आदि।
खो-खो
परिमाप –
◆ खो-खो का मैदान 27 मी० लम्बा और 15 मी० चौड़ा होता है। इसमें आठ चौकोर खाने होते हैं तथा प्रत्येक 30 x 30 से.मी. का होता है –
◆ प्रमुख खेल – शब्दावली – चेंज, एक्टिव, चेजर, रनर्स फ्रीजो पोन, कॉसलेन आदि ।
तैराकी
◆ द फेडरेशन इंटरनेशनल डी नेशन एमच्योर (FINA) तैराकी एवं अन्य सभी गैर पेशेवर जल . क्रीड़ाओं को संचालित करती है ।
परिमाप –
◆ लम्बी दूरी की तैराकी के लिए 50 मी० लम्बा जलाशय जिसमें 6, 8 या 10 लेन होनी चाहिए । छोटी दूरी की तैराकी के लिए 25 मी० लम्बा 25 मी० लम्बा जलाशय जिसमें 4, 5 या 8 लेन होनी चाहिए । जलाशय में पानी की गहराई 9 मी० होनी चाहिए । इसका तापमान के 26°C आस-पास होना चाहिए ।
◆ प्रमुख खेल-शब्दावली – फ्रंट क्रॉल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, स्प्रिंगबोर्ड, ट्विस्ट, बटर फ्लाई, जेन, । स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक आदि । –
मुक्केबाजी
परिमाप –
◆ रिंग की लम्बाई-चौड़ाई कम-से-कम 4.9 × 4.9 m2 तथा अधिक-सें- अधिक 6.10x 6.10m 2
◆ प्रमुख खेल – शब्दावली–पंच, अपरकट, राऊण्ड, जैब, हुक, नॉक डाऊन, नॉक आऊट, हिंटिंग विल्लो, रिंग, ब्रेक, बेल्ट, ब्लो, बाउंस आदि ।
मैराथन दौड़
◆ मैराथन दौड़ की दूरी 26 मील 385 गज या 42.195 किमी०
10. खेलों से संबंधित पुरस्कार
◆ राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार–इसे 1991-92 में आरम्भ किया गया। इसके तहत् नकद पुरस्कार 5 लाख रुपये दिया जाता है। यह किसी वर्ष में किसी उत्कृष्ट खिलाड़ी को खेलों में उसकी उपलब्धि पर सम्मान करने के लिए प्रदान किया जाता है। यह पुरसकार सर्वप्रथम विश्वनाथन आनन्द को प्रदान किया गया ।
◆ मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी- इसके तहत् नकद पुरस्कार 2 लाख रुपये (प्रथम स्थान), 1 लाख रुपये (द्वितीय स्थान), पचास हजार रुपये (तृतीय स्थान) दिया जाता है । यह अंतर- विश्वविद्यालय टूर्नामेंटों में समग्र सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को प्रदान की जाती है। –
◆ क्रीड़ाओं और खेलों में जीवन भर की उपलब्धियों के लिए ध्यानचंद पुरस्कार- इसे वर्ष 2002 में गठित किया गया, इसमें नकद पुरस्कार 3 लाख रुपये है। प्रत्येक पुरस्कार उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए प्रदान किए जाते हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन द्वारा खेल में योगदान दिया है और सक्रिय खेल जीवन से संन्यास लेने के बावजूद भी खेल की उन्नति के लिए योगदान करते रहते हैं ।
◆ अर्जुन पुरस्कार – ये 1961 में आरंभ किया गया और इसमें 3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। खिलाड़ी को न केवल उत्कृष्टता के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पिछले तीन वर्षों में और उस वर्ष में जिसमें पुरस्कार की सिफारिश की गई है लगातार अच्छा प्रदर्शन किया होना चाहिए, बल्कि, नेतृत्व, खेल-भावना और अनुशासन का भाव दर्शाया होना चाहिए । 2001 से पुरस्कार केवल उन विभागों में दिया जाएगा, जो निम्नलिखित श्रेणियों में आते हैं।
(i) आलंपिक खेल/एशियाई खेल/राष्ट्रमंडल खेल/विश्व कप / विश्व चैम्पियन विभाग और खेल
(ii) स्वदेशी खेल
(iii) शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों के लिए खेल ।
◆ द्रोणाचार्य पुरस्कार– इसे 1985 में आरंभ किया गया। इसमें उन विख्यात कोचों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने खिलाड़ियों और टीमों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने में समर्थ बनाया है। इसमें 3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिभा प्रदान की जाती है ।
अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं और उनके कार्यों को विशेष पुरस्कार (वर्ष 2004 से संशोधित)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *